कला और संस्कृतिनारायणपुर
नवपदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी. कुंवर का 32 गढ़ हल्बा समाज के सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।
नारायणपुर जिले में नवपदस्थ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी. कुंवर जी से 32 गढ़ हल्बा समाज के सामाजिक पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा नवपदस्थापना के लिए हार्दिक बधाई दी एवं पुष्प गुच्छ देकर उनका माता मावली की धरा में अभिनन्दन किया l डॉ साहब अपने कार्य के प्रति जाने पहचाने जाते हैं एवं साथ ही समय मिलने पर अपने सामाजिक कार्यों में भी अपना बहुमूल्य समय देते हैं l आज सामाजिक पदाधिकारियों का दल द्वारा भेंट किया गया एवं समय मिलने पर हमारे हल्बा समाज के कुछ महत्व पूर्ण बातें समाज को देंगे l जिन्हे सामाजिक बैठक में आने हेतु निवेदन किया गया l उन्होंने सहर्ष ही स्वीकार किया l कोंडागांव में पदस्थ रहकर भी समाज को 25 नग कुर्सियां प्रदान किएl