नारायणपुर पुलिस ने मोबाइल चोर को धर दबोचा, एफआईआर के 5 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
आज दिनांक 03.10.2022 को प्रार्थिया रेशमी अनंत पति गनपत उम्र 27 वर्ष जाति सतनामी साकिन नयापारा वार्ड क्र. 01 नारायणपुर की लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 02.10.2022 के रात्रि में यह खाना खाकर बिस्तर में सोई थी, दरवाजा बंद था तभी दिनांक 03.10.2022 को रात्रि में करीबन 01:00 बजे दरवाजा को ढकेल कर एक व्यक्ति अंदर घुसकर बिस्तर में रखे सिराना को उठा रहा था प्रार्थिया जाग गई देखी तो नयापारा का बबलू मण्डावी ने सिराना में रखे मोबाईल को चोरी कर भाग रहा है। मोबाईल किमती 20,000/- रूपये तथा मोबाईल का कवर में रखे 1,000 /- रूपये, जुमला रकम 21,000/- रूपये को चोरी कर ले गया। मोबाईल का आई. एम. ई. आई. नंबर 866220061007958, 866220061007941 है की रिपोर्ट पर मामला धारा सदर का पाये जानें पर अपराध क्र० 159 / 2022 धारा 457, 380 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान चोरी हुये माल मसरूका एवं आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था कि आरोपी बखरूपारा हनुमान मंदिर के पास मिलने पर पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम बबलू मण्डावी पिता स्व. पिन्टू मण्डावी जाति गोड़ उम्र 24 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड क्र. 01 थाना व जिला नारायणपुर का होना बताया जिसे जाहिरा निगरानी में थाना लाकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया। चोरी हुये मोबाईल को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया है। उसके उपरांत आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।