कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने देवगुड़ी जीर्णाेद्धार कार्य का किया अवलोकन
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने देवगुड़ी जीर्णाेद्धार कार्य का किया अवलोकन
करेल घाटी पर स्थित देवगुड़ी का होगा उन्नयन
ग्रामीणों की आस्था और सांस्कृतिक धरोहरो का जीर्णाेद्धार ग्रामवासी की सहमति से हो- कलेक्टर श्री ऋतुराज
कलेक्टर ने कोहकामेटा, कुकडाझोड़ और सोनपुर के देवगुड़ी के जीर्णाेद्धार कार्य का किया अवलोकन
ग्रामीणों की आस्था और सांस्कृतिक धरोहर देवगुड़ी का हो रहा कायाकल्प
नारायणपुर 1 अक्टूबर, 2022- नारायणपुर के हर गांव में एक देवगुड़ी है, हर गांव के एक विशिष्ट देवी या देवता हैं। गांव के पुजारी यहां हर खास मौके पर अनुष्ठान करते हैं। जिसका संरक्षण करने का बीड़ा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उठाया है। ग्रामीणों की मांग पर अपने नारायणपुर प्रवास के समय मुख्यमंत्री ने नारायणपुर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में देवगुड़ी बनाने की घोषणा की थी, भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भूमिपूजन किया। कलेक्टर ने आज अपने सघन दौरा कार्यक्रम के दौरान कोहकामेटा, कुकडाझोड़ और सोनपुर के ग्रामीणों की आस्था और सांस्कृतिक धरोहर देवगुड़ी के कायाकल्प कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा की और कहा कि देवगुड़ी आप सभी ग्रामीणों की आस्था और सांस्कृतिक धरोहर है जिसका जीर्णाेद्धार आपके सहमति से होगा। उन्होंने कहा कि देवगुड़ी में पेयजल, बिजली, सोलर लाइट, हाई मास्ट लाइट लगाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने अपने निरीक्षण के दौरान बोरण्ड पंचायत अंतर्गत आने वाले करेल घाटी पर स्थित देवगुड़ी का दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने देवगुड़ी में पेयजल हेतु पंप की मरम्मत, सोलर लाइट, शेड निर्माण और रंगरोगन करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री देवेश कुमार ध्रुव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री घनश्याम जांगड़े, जनपद पंचायत सीईओ श्री रामांचल यादव उपस्थित थे।