सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान।
धार्मिक एवं सामाजिक स्थलों में की साफ सफाई ग्रामीणों को किया जागरूक।
नारायणपुर,विश्व के सबसे अधिक लोकप्रिय नेता एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार को भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर ग्रामीणों को साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत हर दिन कोई न कोई सेवा कार्य कर रही है। इसी क्रम में भाजपा ग्रामीण मंडल नारायणपुर के बूथ स्तर पर स्वच्छता अभियान के तहत धार्मिक स्थल गढ़बेंगाल स्कूल पारा के शीतला मंदिर,देवगुड़ी प्रांगण की साफ सफाई कर पीएम मोदी को जन्मदिन पर बधाई दी। शक्ति केंद्र प्रभारी अभिषेक बेनर्जी ने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देशव्यापी स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने गांव के लोगों से भी अपने आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की। सामाजिक स्थल बेनूर के कोटवार पारा मंडली प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता वत्तेराम पोटाई,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विशु दत्ता,ग्रामीण मंडल महामंत्री प्रेमनाथ उसेण्डी,सुखमन ध्रुव,सुखलाल ध्रुव,कोलियरी सरपंच रामदीन वड्डे ,फुलधर कछलाम,मेहतर कुलदीप,घुड़राम बघेल प्रभु दास ने सहभागिता की। इस मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल प्रभारी रतन दुबे,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संतनाथ उसेण्डी,ओरछा मंडल अध्यक्ष प्रताप मंडावी,अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला महामंत्री सुकमन कचलाम,उपाध्यक्ष सुकमन उईके,राम प्रसाद कुमेटी,शान्तु दुग्गा,संत कुमार उसेण्डी,बुधसिंग सोरी,सोहन ठाकुर,गज्जू पोटाई,फागुराम यादव,सुधराम उसेण्डी,मनोज,अर्चना चंदेल,सावित्री मण्डावी,कृष्णा कुमार,कैराम मण्डावी,रामधार मण्डावी,भोमराज मांडवी के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।