नारायणपुर :- आज दिनाँक 16/09/2022 से संजीवनी आश्रम,नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित तीनदिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर में जिला कांग्रेस कमेटी नारायणपुर अध्यक्ष, जिला समन्वयक राजीव गांधी पंचायती राज संघटन देवनाथ उसेण्डी एवं अध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा हरीश कवासी शामिल हुये ।
सर्वोदय संकल्प शिविर राष्ट्र निर्माण का अखिल भारतीय अभियान, राष्ट्र निर्माण में कांग्रेस की सहभागिता, कांग्रेस का इतिहास, कांग्रेस की उपलब्धि आदि प्रमुख विषयो पर चर्चा की जाएगी ।
देवनाथ उसेण्डी जी ने कहाँ की राजीव गांधी पंचायती राज संग़ठन का यह मेरा 4 शिविर हैं इस शिविर में आकर मनुष्य जीवन में अनुशासन कितना महत्वपूर्ण है साथ ही देश के इतिहास व देश मे कांग्रेस की क्या क्या उपलब्धि रही है जानने को मिलता रहा हैं ।
पहला दिन परिचय व देश के इतिहास व कानून के संबंध में हुआ एवं कल सुबह शिविर स्थान में श्रमदान करके दूसरे दिन की शुरुआत की जाएगी ।
कार्यक्रम में नारायणपुर व सुकमा के कार्यकर्ताओं एवं साथीगण उपस्थित रहें ।