सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला नारायणपुर के अध्यक्ष पर देवेंद्र कुमार देवांगन निर्विरोध निर्वाचित हुए
नारायणपुर – सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला नारायणपुर का आज आदिवासी हल्बा समाज सामुदायिक भवन में सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला नारायणपुर के अध्यक्ष पद का चुनाव ,प्रांतीय पदाधिकारी श्री उत्तम बघेल जी, कांकेर जिला अध्यक्ष श्री उत्तम सिन्हा जी एवं जितेन्द्र साहू जी की उपस्थिति में संपन्न किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष के लिए देवेंद्र देवांगन का नाम आया और चारों ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा उन्हें सर्वसम्मति से निर्विरोध जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। नारायणपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्री वासुदेव भारद्वाज, ओरछा ब्लॉक अध्यक्ष श्री कारूराम कोर्राम, छोटेडोंगर ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुखमन उसेंडी, कोहकामेटा ब्लॉक अध्यक्ष श्री डूंगाराम गोटा एवं प्रांतीय संयुक्त सचिव श्री संजय प्रधान एवम् जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता के समक्ष निर्विरोध एवम निष्पक्ष चुनाव संपन्न हुआ ।सहायक शिक्षक फेडरेशन के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं पदाधिकारी गण उपस्थित थे। श्रीमती अंजुम कौशिक, श्रीमती ज्योति ठाकुर, श्रीमती शिखा मिश्रा, सुश्री सविता यादव, सुश्री ब्यूटी हीरा, श्रीमती चांदो मंडावी प्रेम जी कुमेटी, पियाराम ,राजेश उसेंडी ,कन्हैया आर्य, अनंत राम निषाद, दिनेश देहारी, राजेश नाग, गुलाब धर देशमुख, हेमंत बमबोड़े, संतराम साहू, योगेश राजपूत, सुखचंद वड्डे, रामजी वड्डे , धनसु नरेटी, कमलेश कर्मा, ठाकुर मैडम आदि उपस्थित थे। सहायक शिक्षक फेडरेशन के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं ने अध्यक्ष देवेंद्र देवांगन को बधाई दिए।