नारायणपुर में सुपर मार्केट की तर्ज पर खुला है सी-मार्ट, सीमार्ट में अब तक 4 लाख रुपये की हुई बिक्री
एक ही छत के नीचे राशन सहित विभिन्न स्थानीय उत्पाद बाजार से किफायती दरों पर सी मार्ट में उपलब्ध
नारायणपुर 7 सितम्बर 2022- सी-मार्ट (छत्तीसगढ़-मार्ट) यानी की एक ऐसा बाजार जहां पर सभी प्रोड्क्टस एक ही छत के नीचे मिलते हैं और यह उत्पाद किसी बड़े दुकानदार से नहीं बल्कि उन महिलाओं, शिल्पिकार, बुनकर, दस्तकर, कुम्भकर और अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योग से खरीदे जा रहे जो गांव में तैयार किये जाते हैं। यह वह महिलाएं, संस्था हैं जो गांव में रहते हुए स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का काम कर रही है।
यह सी-मार्ट नारायणपुर शहर के ह्रदय स्थल में संचालित है। जिले की ग्रामीण अर्थव्यवस्था और ग्रामीण कामकाजी महिलाओं कोे मजबूत बनाने के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी की मंशानुरूप ही जिले में सी-मार्ट बनने से अब एक ही छत के नीचे राशन सहित विभिन्न स्थानीय उत्पाद बाजार से किफायती दरों पर उपलब्ध है। सीमार्ट में 18 सप्लायरों द्वारा 604 उत्पादो को प्राप्त कर सी मार्ट में बिक्री की जाती है। जिले के सीमार्ट में अब तक लगभग 4 लाख की बिक्री की जा चुकी है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने सी-मार्ट मील का पत्थर साबित हो रहा है। जिले की महिला समूह अलग-अलग समूह की महिलाओं द्वारा गांवों में उत्पाद तैयार किये जाते थे, जिन्हें हाट बाजार एवं आसपास के दुकानदारों को बेचकर मुनाफा कमाती थी, लेकिन सी-मार्ट के खुलने से इन ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार उत्पाद को शहरों में आसानी से बेच रहे हैं ।
महिला समूहों को मिली नई पहचान
पारंपरिक उत्पादकों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग के बारे में विस्तार से महिला स्व सहायता समूहों को बताया गया है। विभिन्न विभागों के समन्वय से उन्हें सिखाया गया है। इससे स्व सहायता समूहों की महिलाओं को नई पहचान मिल रही है और गांव से निकलकर उत्पाद शहरों में आसानी से बिक रही है।