कला और संस्कृतिनारायणपुरपरम्परागतशिक्षा
शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सेवानिवृत शिक्षको का किया सम्मान
शिक्षक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला नारायणपुर ने सेवानिवृत शिक्षको का किया सम्मान
सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैं. जीवन संघर्षों से लड़ना, शिक्षक हमें सिखाते हैं.
नारायणपुर, 5 सितंबर 2022- शिक्षक दिवस के अवसर पर छतीसगढ श्रमजीवी पत्रकार संघ नारायणपुर के द्वारा सेवानिवृत शिक्षक सीताराम ठाकुर, राजेन्द्र देशमुख, विश्वनाथ सिंह, सुधीर कुमार झा, ए.पी.रंघाटी, गोपाल प्रसाद तिवारी, बी.पी.मंडल, श्रीमती निर्मला झा, श्रीमती मृदुला काटले, श्रीमती मंजूलिका मित्रा, श्रीमती ज्योत्सना यादव, श्रीमती उषा वरमानी को उनके निवास पर जाकर श्रीफल, ड़ायरी व कलम देकर सम्मानित किया।