पूर्व बस्तर डिवीजन भाकपा के नक्सलियों ने दिया फरमान लाल बैनर लगाकर आमदई में लगी गाड़ियों को जला देने की दी धमकी
ग्राम सभा की अवेहलेना कर खुदाई शुरू करने वाले निको जायसवाल कंपनी और ठेकेदार को सजा देने की बैनर में लिखी बात
नारायणपुर – नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग में धोड़ाई के पास नक्सलियों ने बैनर लगाकर आमदई खदान का विरोध किया है । नक्सलियों ने बैनर में आमदई पहाड़ से निको जायसवाल कंपनी गैर कानूनी खनन और ढुलाई करना बंद करो । इस इलाके की जनता कंपनी को पहाड़ नही देना चाहती । ग्राम सभा का अवहेलना कर खदान में खुदाई शुरू कर आम जनता के साथ छलावा करने जैसी बाते लिखी है । वही आमदई खदान से माल ले जाने वाली गाड़ियों को जला देने और निक्को जायसवाल व ठेकेदार को सजा देने की बात पूर्व बस्तर डिविजन कमेटी भाकपा ने लगाए है बैनर ।