कला और संस्कृतिधर्मनारायणपुर
नारायणपुर : कन्हैया और राधा के रंग में रंगी नयापारा , श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दुर्गा मंडली में की गईं तैयारियां देशभर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी
कृष्ण जन्माष्टमी
कन्हैया और राधा के रंग में रंगी नयापारा , श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दुर्गा मंडली में की गईं तैयारियां देशभर में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी
नारायणपुर – कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. शहर के मंदिरों को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है. भक्त श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर भक्तिरस में डूबे हुए नजर आ रहे हैं, ऐसे में नयापारा (नारायणपुर) में भी कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर खास तैयारियां की गई हैं. इस उत्सव को बेहद धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.
दर्जनों बच्चों ने इस कार्यक्रम में राधा कृष्ण के वस्त्र में तैयार होकर कार्यक्रम में शामिल हुए । वही बच्चों का रंगारंग फैंसी ड्रेस कार्यक्रम करवाया गया, इस कार्यक्रम के बाद महिला वर्ग मटकी फोड़ और पुरुष वर्ग मटकी फोड़ का कार्यक्रम करवाया गया।
भारी बारिश में भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं का भीड़ इकट्ठा हुआ और छाता लेकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।