राजस्व सर्वेक्षण उपरांत ग्राम बासिंग, हितुलवाड़ा, पीढ़ाबेड़ा और भरण्डा के नक्शा खसरा का अंतिम सूचि प्रकाशित
नारायणपुर 18 अगस्त 2022 – छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ भू-राजस्व संहिता के अधीन राजस्व सर्वेक्षण कार्य प्रारम्भ करने की अधिसूचना जारी की गयी है। ग्राम बासिंग पटवारी हल्का नंबर 5 कोहकामेटा तहसील कोहकामेटा, हितुलवाड़ा पटवारी हल्का नंबर 6 एड़का, पीढ़ाबेड़ा (मजरा टोला) पटवारी हल्का नबंर 1 खोड़गांव और भरण्डा पटवारी हल्का नंबर 1 खोड़गांव जिला नारायणपुर के कृषकों के कब्जानुसार प्रारंभिक प्रकाशन के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण कर अद्यतन नक्शा खसरा तैयार कराया गया है। राजस्व सर्वेक्षण उपरांत ग्राम बासिंग, हितुलवाड़ा, पीढ़ाबेड़ा और भरण्डा का नक्शा खसरा का मदवार एवं व्यक्तिवार अंतिम प्रकाशन ग्राम में किया जा रहा है।