रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
नारायणपुर – रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में दिनांक 18 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। हर साल की तरह इस साल भी कक्षा 2री के 4 बालकों को श्री कृष्ण, राधा रानी, बलराम और सुदामा बनाया गया था और इन चारों बच्चों को बैंड और लेजिम के साथ मुख्य मंदिर की परिक्रमा कर मुख्य मंदिर ले जाया गया और वहाँ से आश्रम के इंडोर स्टेडियम ले जाया गया जहाँ दही हांडी फोड़ उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी जी उपस्थित थे। आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानन्द जी महाराज, सह सचिव स्वामी अनुभवानंद जी एवं अन्यान्य संन्यासी एवं ब्रह्मचारी महाराज गण उपस्थित थे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में एग्रीकल्चर कॉलेज के डीन सुश्री रत्ना नाशीने मैडम उपस्थित थे। आश्रम के शिक्षक एवं अन्य कर्मिवृन्द तथा आश्रम में अध्ययनरत लगभग एक हजार बच्चे इस कार्यक्रम का आनंद उठाया।