
नारायणपुर: में बारिश का कहर, ओरछा – नारायणपुर मार्ग बंद
नारायणपुर में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं, निचली गांवों में पानी भर गया है और आवागमन भी बाधित हो रहा है। ओरछा मुख्य मार्ग पर तो आवागमन पूरी तरह ठप है।

राज्य के कई हिस्सों में बारिश ने बुरा हाल कर रखा है, सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है, निचली बस्तियों में रहने वालों की मुश्किल बढ़ गई है। शिवरीनारायण से लेकर इंद्रावती तक की नदियां उफान पर हैं। महानदी में तो बाढ़ आ गई है और उसने कई इलाकों को डुबो दिया है।



