
भाजयुमो ने किया एसडीम कार्यालय का घेराव, निकाला पैदल मार्च

भुपेश सरकार मे न रोजगार न ही स्वरोजगार है तो सिर्फ और सिर्फ गुंडाराज–केदार कश्यप
नारायणपुर – प्रदेश की भुपेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार व बेरोजगारी भत्ता देने के वादा खिलाफी के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज पैदल मार्च निकाला और एसडीएम कार्यालय का घेराव किया।रास्ते मे तैनात पुलिस बल ने हाईस्कूल मैदान के पास बैरिकेट्स लगाकर रखा था जिसे उत्साहित कार्यकर्ताओं ने हटा कर कलेक्ट्रेट की ओर आगे बड़े जँहा भाजपा कार्यकताओं व पुलिस बल के बीच जोर आजमाईश होती रहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम को भाजयुमो ने कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के संबंध में ज्ञापन सौंपा।इस दौरान पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा की प्रदेश की भुपेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र मे प्रदेश की युवा बेरोजगारो को 2500 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी आज 4 वर्ष बितने को जा रहा है लेकिन आजतक बेरोजगारी भत्ता नही मिला जिसको लेकर पुरे प्रदेश के युवाओ मे आक्रोश है इस कांग्रेस सरकार मे न ही रोजगार है न ही स्वरोजगार है तो सिर्फ और सिर्फ गुंडाराज जिसका प्रत्यक्ष उदहारण आये दिन प्रदेश मे बढ़ती अपराध की घटनाये जो इस सरकार की नाकामी को दर्शा रही है,प्रदेश का युवा जाग उठा है अब इनके झांसे मे आने वाला नही है आने वाले 2023 के चुनाव मे इस लबरी सरकार की बिदाई तय है।

भाजयूमो का पैदल मार्च दोपहर करीब 2:00 बजे निकला जोरदार नारेबाजी, बैनर पोस्टर, झण्डे के साथ भाजपा कार्यकर्ता मेन रोड होते हुए कलेक्ट्रेट की ओर सैकड़ों की संख्या मे कुच किये।इस अवसर मे भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन,भाजपा नेता गौतम गोलछा,अमित मैसरी शाह,भाजयूमो जिलाध्यक्ष जैकी कश्यप,महामंत्री पंकज जैन,रितेश जोशी,खितेश मौर्य,निशिकांत पांडेय,अविनाश श्रीवास्तव, रतन दुबे,संजय नंदी,संदीप झा,मरण शील,प्रताप मंडावी,जयप्रकाश शर्मा,मंगडू नूरेटी,प्रभूनाथ देवांगन,संतनाथ उसेंडी,प्रवीण सांखला,सुदीप झा,प्रशांत सिंह,अभिषेक बेनर्जी,अभिषेक झा,राकेश कावडे,बिट्टू अंगीरा,तुलसी कश्यप,रामप्रसाद मौर्य,टिकेश्वर सेठिया,बिस्सू दत्ता,रजमन कौर्राम,शाँतु दुग्गा,कमल कौर्राम,निलेश बघेल,रामप्रसाद कुमेटी,प्रभूलाल दुग्गा,सुखमन कचलाम,महिला नेत्री रीता मंडल,केसर निषाद,प्रमिला प्रधान,अनिता कुरेटी,पुष्पलता मांझी,माहेश्वरी कवाची सहित नारायणपुर विधानसभा के भाजयूमो कार्यकर्ता बडी संख्या मे शामिल हुये।



