बेरोजगारी, महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन और दिया गिरफ्तारी!
शहीद महेन्द्र कर्मा जी का जयंती मना कर धरना प्रदर्शन की शुरुआत किया गया
○नारायणपुर – 5 अगस्त को छत्तीसगढ़ के कद्दावर मंत्री बस्तर टाइगर के नाम से प्रख्यात शहीद महेन्द्र कर्मा का जयंती मनाया गया, जयंती के ही दिन राष्ट्रीयव्यापी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन कार्यक्रम भी होना था तो कांग्रेस से धरना स्थल पर ही महेन्द्र कर्मा का जयंती मनाया गया उनके छायाचित्र पर फूल माला मलार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया, धरना प्रदर्शन मे कांग्रेस के वक्ताओ ने कहा जब देश मे 2013 के पहले यूपीए की कांग्रेस सरकार थी तब देश मे किसी भी बच्चे के पीने वाले दूध पर टेक्स नहीं लगाया पढ़ने वाले बच्चो के कॉपी किताब पेन पर टेक्स नहीं लगया आटा पर टेक्स नहीं लगाया लेकिन भाजपा नित केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई मे इतना हद पार कर चुकी है की आज बच्चे के उपयोगी सामान से लेकर मजदूर, किसान आम जनता, गृहणी के रोजमर्रा के सामानो मे टेक्स लग चूका है और इन सब सामानो के दाम आसमान छू रही आज आम जनता इस बेहताशा महंगाई से परेशान हो चुके! आज हमें भारतीय कांग्रेस कमेटी और के आव्हान और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशनुसार जिला कांग्रेस कमेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सयुक्त तत्वाधान मे नगर के बीच बस स्टेण्ड मे देश मे बढ़ती बेहताशा महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करना पढ़ रहा है और हम अपनी गिरफ्तारी भी देंगे, यह बात कांग्रेस के पदाधिकारियों ने वक्ताओ ने कहा आगे उन्होंने कहा की जब केंद्र मे कांग्रेस की यूपीए सरकार थी तब गैस सिलेंडर का दाम 415 रूपए था तब भाजपा के मंत्रिमंडल मे शामिल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सड़को मे सिलेंडर उठा कर डांस करती थी, भाजपा को महंगाई डायन लगती थी पूर्व प्रधानमंत्री को चूड़ियाँ भेजनें की बात करते थे भाजपाई लेकिन आज यही भाजपा के मंत्री लोग अपने मुँह मे पट्टी बांधकर जनता के सामने नहीं आ रहे है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इतना तानाशाह हो गए है की आज महंगाई पर बात करने वाले को घर ED छापा पड़वा कर उनके खिलाफ बोलने वालो को जेल भेजने का काम कर रहे है!
कांग्रेस वक्ताओ ने कहा मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से बेरोजगारी चरमसीमा पर है ये कैसे भाजपा की सरकार है बड़े बड़े उद्योगोयों को निजी कंपनीयों को बेच रही है और जिसका खामियाज़ा आम जनता को उठाना रहा है हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा करने वाले लॉकडाउन मे करोड़ों नौकरी छीन लिए और अब अग्निपथ योजना निकाल कर सेना मे 4 साल के लिए नौकरी कराने के बाद युवाओं को धक्का मार कर उनको रिटायर मेन्ट कर दिया जायेगा कांग्रेस पदाधिकारीयों ने जमकर मोदी सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और सैकड़ो की संख्या मे अपनी गिरफ़्तार दिया
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन, पीसीसी सदस्य राजेश दीवान, वरिष्ठ कोंग्रेसी शिव कुमार पांडेय, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, जिला कांग्रेस महामंत्री शेख तौहीद अहमद, सचिव संजय राय, गुड्डू राव, अल्पसंख्यक पूर्व अध्यक्ष शेख महेमूद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबत्ती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष राशिला कश्यप, एन एस यू आई अध्यक्ष विजय सलाम, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडी वड्डे, वरिष्ठ कोंग्रेसी शब्बीर बढ़गुजर, पार्षद बागेश्वरी पटेल, जयंती जैन, राखी राणा, जोशीलाल पात्र, एल्डरमेन गजा पटेल, जिला पंचायत सदस्य सुक्कू सलाम,
प्रदेश सचिव एन एस यू आई जय वट्टी, यूथ कांग्रेस सदस्य दीपक गाँधी, रमेश ध्रुव, सुकमन कचलम, सनवा पोटाई, एवं कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थित थे!