भुपेश सरकार की उदासीनता से किसान परेशान – केदार कश्यप
खाद बीज की अनुपलब्धता व अन्य समस्याओ को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने किया सोसाइटी के सामने धरना-प्रदर्शन
नारायणपुर- प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर आज नारायणपुर जिले के नगर,एड्का,ओरछा,बिंजली,छोटेडोगर,धौडाई सोसाइटी मे खाद संकट व अन्य समस्याओं को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शित किया।इस दौरान नगर के जयस्तंभ चौक मे संचालित सोसाइटी के सामने आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप ने कहा की राज्य की कांग्रेस सरकार की निष्क्रियता के चलते किसानों को खेती किसानी के समय मे खाद उपलब्ध नही हो पा रहा है किसान हैरान परेशान है लेकिन भुपेश सरकार का इस ओर ध्यान नही है वो तो बस गाँधी परिवार की परिक्रमा मे मस्त है।आगे कश्यप ने कहा झूठ का सहारा लेकर प्रदेश की सत्ता मे आने वाली भुपेश सरकार का मुखौटा साड़े तीन साल में ही प्रदेश की जनता के सामने आ गया हर तरफ लुट खसौट,भय भ्रष्टाचार का माहौल चरम पर है विकास के नाम पर खाना पूर्ति हो रही है और एक ओर कर्ज लेकर छतीसगढ को गर्त मे ले जाने का कार्य लगातार जारी है।
नारायणपुर सहित पुरे प्रदेश मे किसान सहित अन्य वर्ग अपनी समस्याओं से जुझ रहे है जिसका निदान इस सरकार मे संभव नही है।धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन,भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उत्तम जैन,संजय नंदी,रतन दुबे,जयप्रकाश शर्मा,मरण शील,सुखराम पोडियाम,बिन्देश्वर महावीर,कमलजीत सिंह आहुजा,प्रताप मंडावी,संतनाथ उसेंडी,मंगडू नूरेटी,सुदीप झा,संजय तिवारी,मनोज चालकी,प्रशांत सिंह,अभिषेक बेनर्जी,अविनाश देवांगन,पंकज जैन,अभिषेक झा,सचिन जैन,बिट्टू अंगीरा,अशोक कर्मकार,बसंत लावात्रे,गोपाल दुग्गा,सुखमन कचलाम,संतोष साहू,टेटकू साहू,मयंक जैन,अमित जोशी,केसर निषाद,बबिता ठाकुर,शन्ति ठाकुर,रानो पोटाई सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता मौजूद थे।