
बड़े आंदोलन की तैयारी में युवा मोर्चा, बेरोजगारी के विषय को लेकर विधायक निवास का होगा घेराव

नारायणपुर :- भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला नारायणपुर की आवश्यक बैठक जिला भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई,जिसमें बैठक लेने जिला प्रभारी रितेश जोशी,सह प्रभारी द्वय निशिकांत पांडे, जय हिंदूजा एवं भाजपा जिला अध्यक्ष बृजमोहन देवांगन ने संबोधित किया,स्वागत भाषण देते भाजयुमो जिला अध्यक्ष जैकी कश्यप ने जिले के काम काज का वृत्त रखा,वहीं प्रभारियों ने बेरोजगारी को लेकर विधानसभा स्तरीय प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की,जिसमें 18 जुलाई को विधायक निवास का घेराव सहित वृहद आंदोलन होना है,जैकी कश्यप ने बताया कि नारायणपुर विधानसभा के विधायक का निवास भानपुरी में है तो युवा मोर्चा के नेता भानपुरी जाकर वृहद स्तर पर प्रदर्शन करने को उत्सुक है। बैठक को आगे संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष बृजमोहन देवांगन ने कहा भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सरकार की भ्रष्ट नीतियों के खिलाफ आंदोलन करने संकल्पित हैं,और इसकी लड़ाई गांव से शहर तक शुरू हो रही है उक्त बैठक मे युवा मोर्चा के प्रदेस कार्यसमिति के सभी सदस्य जिले के सभी मंडलो के अध्यक्ष जिला कार्यसमिति के सभी पदाधिकारि मौजूद रहे।



