नारायणपुर : गुम बालक को महज 7 से 8 घंटे के अंदर बीजापुर जिला से बालक को दस्तयाब कर लिया गया।
नारायणपुर: आज सदानंद कुमार पुलिस अधीक्षक नारायणपुर के निर्देशन में तथा श्री नीरज चन्द्राकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के मार्गदर्शन में बालक गौरव यादव पिता स्व मदन यादव उम्र 15 वर्ष निवासी मुरियापरा नारायणपुर का निवासी कल दिनांक 28/06/2022 को जो स्कूल स्वामी आत्मानंद में कक्षा 9 वी में पढ़ता है।
स्कूल जा रहा हूं कह कर अपने घर से निकला था जो शाम रात तक घर वापस नहीं लौटा तो घर वाले खोज भीन किए नही मिलने पर पुलिस थाना नारायणपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया।तब इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया तत्काल निर्देश प्राप्त हुआ कि टीम गठित कर गुम बालक का पता तलाश करे तब मुझ थाना प्रभारी नारायणपुर तोप सिंह नवरंग द्वारा टीम तैयार कर तत्काल हरकत में आते हुए संभावित जगह के लिए टीम रवाना किया गया । गुम बालक को महज 7 से 8 घंटे के अंदर बीजापुर जिला से बालक को दस्तयाब कर लिया गया। बालक से घर से भागने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्कूल में टेस्ट नहीं देने के डर के कारण नारायणपुर से बस में कोंडागांव होते हुए बीजापुर पहुंच गया था।थाना नारायणपुर पुलिस टीम में एएसआई कचरू राम कोर्राम, एएसआई छबि राम नरेटी, एएसआई वन्दना चंद्राकर, प्रधान आरक्षक सुजीत देवनाथ , आरक्षक सुरेन्द बघेल, जिला साईबर से प्रधान आरक्षक रूमंत देवांगन आदि लोगो का अहम योगदान रहा।।।।