header ads
अंतर्राष्ट्रीयछत्तीसगढ़नारायणपुरस्वास्थ्य

कृषि महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ,बिंजली ग्राम मे रैली एवम योगासन प्रदर्शन के माध्यम से विध्यार्थी एवम ग्रामीणो को दिया योगा का संदेश

कृषि महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ,बिंजली ग्राम मे रैली एवम योगासन प्रदर्शन के माध्यम से विध्यार्थी एवम ग्रामीणो को दिया योगा का संदेश

नारायणपुर 22 जून 2022-इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, नारायणपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा योग शिविर का आयोजन बीते 01 जून से किया गया है। अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में कृषि महाविद्यालय नारायणपुर मे योग शिविर मे विभिन्न गतिविधियो का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ऑनलाइन एवम ऑफलाइन के माध्यम से आयोजित किये जा रहे है। ऑफलाइन के माध्यम से अधिष्ठता एवम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रत्ना नशीने ने आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे स्वयं सेवको को संबोधित करते हुए कहा की आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम मानवता के लिए योग रखा है। क्योकी कोविड-19 के समय प्राणायाम और योगासन के अभ्यास से लोग स्वस्थ और जिंदगी की जंग को जीता है। इसका आशय यह है की योग हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है। योग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाकर जीवन में नव-ऊर्जा का संचार करता है। योगा शरीर को शक्तिशाली एवं लचीला बनाए रखता है साथ ही तनाव से भी छुटकारा दिलाता है जो रोजमर्रा की जिंदगी के लिए बेहद जरूरी है।

अधिष्ठता डॉ. रत्ना नशीने ने पुनः स्वयं सेवकों को याद दिलाते हुए कहा की योग एकमात्र ऐसी सम्पूर्ण पद्धति है जो मनुष्य को शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से शक्तिशाली बनाती हैद्य योग शरीर, मन और आत्मा का संतुलन बनाने के लिए शरीर के अंगों को एक साथ लाने का एक अभ्यास है तथा यह हमे प्रकृति के साथ भी जोड़ती है । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना करके किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक श्री किशोर मण्डल एवम निधि शर्मा ने योगाभ्यास करवाया।

अधिष्ठता एवम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रत्ना नशीने, शिक्षकगण एवम स्वयं सेवकों योगाभ्यास किया गया। तत्पश्चात कृषि महाविद्यालय नारायणपुर मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष मे योगा शिविर जो 01 से 21 जून तक मे विभिन्न प्रतियोगिताओ रंगोली, पोस्टर, प्रश्नोतरी, योगासन प्रदर्शन, स्लोगन लेखन, एक्सटेंपोर स्पीच का आयोजन किया गया, जिसमे विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कार दिया गया एवम योगा प्रोटोकाल की पुस्तको का वितरण किया गया।

कृषि महाविद्यालय नारायणपुर छतीसगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बिंजली ग्राम मे योगा के प्रति जागरूकता एवम प्रचार प्रसार रैली, योगा प्रोटोकाल को अपनाते हुए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिंजली मे योगासन प्रदर्शन, बिंजली ग्राम के ग्रामीणो को योगासन प्रदर्शन कर अभ्यास कराया गया और अंत मे शिक्षकगण एवम स्वयं सेवकों योगाभ्यास दैनिक जीवन मे करने की शपथ ली। श्री हिमालय साहू ने आभार व्यक्त करते हुए कहा की अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे योग करना एक अच्छी शुरुआत है तथा यह योग के प्रति स्वयं सेवको को जागरूक करती है ।योग हमारे शरीर, मन, भावना एवं ऊर्जा के स्तवर पर काम करता है। अध्यापकगण मे डॉ. अनिल दिव्या, विक्रम चंद्रवशी, श्री हिमालय साहू, अनिमेष चंद्रवशी निधि शर्मा, किशोर मण्डल श्री सुनील सोनवानी, उपस्थित रहे। अधिष्ठता एवम राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रत्ना नशीने ने बताया की इस योग शिविर मे उत्साह के साथ 58 स्वयं सेवक भाग लिया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिंजली मे योगासन प्रदर्शन मे सहयोग के लिए प्राचार्य श्रीमती कृष्णा कश्यप, पुष्पांजलि उर्वशा, भारती दुग्गा , श्री देवसिंह बघेल, श्री रामेश्वर नाग, श्रीमती ज्योति देशमुख एवम अन्य का आभार व्यक्त किया है ।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!