ड्रोन ने आसान किया बंधवा तालाब का मुश्किल काम, सिर्फ एक क्लिक में हो रहा दवा का छिड़काव, और जानें ड्रोन में क्या-क्या खासियत हैं।
ऐतिहासिक बंधवा तालाब में जलकुंभी और व्यर्थ उगे घास के लिए नारायणपुर जिला प्रशासन ने दवा का छिड़काव करना चालू कर दिया हैं जिसमें काफी समय लगता है और जोखिम भी रहता है। लेकिन अब प्रशासन इस पुरानी परंपरा को छोड़कर नई तकनीक अपना रहे हैं। अब ड्रोन की मदद से दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
ड्रोन ने आसान किया जल संसाधन विभाग का काम, सिर्फ एक क्लिक में हो रहा दवा का छिड़काव
तालाब को बचाने के लिए नारायणपुर की जनता ने आवाज उठाई थी तब जाकर दवा का छिड़काव किया हैं जिसमें काफी समय लगता है और जोखिम भी रहता है। लेकिन अब पुरानी परंपरा को छोड़कर नई तकनीक अपना रहे हैं। अब ड्रोन की मदद से दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
ड्रोन से काम करना नारायणपुर वासियों को खूब भायी है।
दवा के छिड़काव के लिए ड्रोन का सहारा
तालाब को जलकुंभी से बचाने के लिए विभाग ड्रोन से छिड़काव के लाभ
– कम समय में एक समान दवा का छिड़काव। – दूर खड़े होकर छिड़काव करा रही विभाग। – तरल और तेज जहरीली दवाई का आसानी से छिड़काव।