
नारायणपुर आमदई खदान से लोहा निकाल रहे वाहनों का आतंक ऐसा की रोड पर चले तो रोड खाली होना चाहिए नहीं तो रौंद दिए जाओगे: आज छोटेडोंगर थाना सामने दुर्घटना होने के बाद दुर्घटना स्थल का फोटो लेने पर पुलिस ने की मना।

नारायणपुर-छोटेडोंगर थाना के सामने आमदई खदान से लौह अयस्क भरकर आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने चौराहे पर मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को जोरदार ठोकर मार दी । जिससे मोटरसाइकिल में सवार तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गए। आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया। एक मोटरसाइकिल में सवार होकर आसमन पिता आयतूराम, सुकधर पिता गिंजरु और एक अन्य व्यक्ति तीनों रेंगागोदी से छोटेडोंगर आ रहे थे जैसे ही मोटरसाइकिल पुलिस थाने के पास पहुंची आमदई खदान की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को सामने से जोरदार ठोकर मार दी जिससे मोटरसाइकिल में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीनों घायलों का छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।
लगातार क्षेत्र में रोड एक्सीडेंट आम बात हो गई है ट्रकों के ड्राइवर नशे में चूर होकर गाड़ियां रोड पर बेफिक्र दौड़ते हैं ,

छोटेडोंगर पुलिस का वाहन चालकों पर मेहरबानी
ट्रक ड्राइवर भले नशे में फुल स्पीड से यातायात नियमों का उल्लंघन करके गाड़ियां बेकसूर ग्रामीणों को रौंदकर मार डाले पर ट्रक और ड्राइवर को कुछ नहीं होना चाहिए , आज दोपहर लगभग 1:00 बजे ट्रक ड्राइवर ने मोटरसाइकिल सवार तीन ग्रामीणों को एक्सीडेंट करने के बाद ट्रक और दुर्घटना स्थल का फोटो लिया जा रहा था तभी छोटेडोंगर थाना के जवान ने ऑटोमेटिक हथियार लेकर फोटो खींचने से मना किया ।
आमदई खदान के मालिक और ट्रकों के मालिकों के संरक्षण के लिए की जा रही है।
क्षेत्र के आम जनता भले रोड पर आकर अपने हक के लिए हड़ताल करें धरना दे इससे प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ता है ।



