

विभागीय लापरवाही के चलते अधूरा पड़ा है गौठान पहुँच मार्ग
पुलिया निर्माण को डेढ़ साल बीत गये नही बन पाया एप्रोच
नारायणपुर:- जिले के हलामीमुंजमेटा ग्राम पंचायत में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई हैं।
विभाग द्वारा ग्राम पंचायत में गौठान पहुँच मार्ग पर 2020-2021 वर्ष में 9.32लाख रुपये से एक पुलिया के निर्माण कराया गया परन्तु एप्रोच रोड बनाना मुनासिब नहीं समझा विभाग और निर्माण को अधूरा छोड़ शासकीय राशि का दुरुपयोग किया।
बता दें जिला मुख्यालय से महज 8 किमी दूर ग्राम पंचायत हलामीमुंजमेटा में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौठान तक पहुँच मार्ग का निर्माण कराया गया। निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा विशेष केंद्रीय सहायता मद से 9.32 लाख रुपये से पुलिया निर्माण कराया गया जिसमें निर्माण एजेंसी द्वारा पुलिया निर्माण तो कराया गया परन्तु एप्रोच मार्ग नही बनवाया गया जिससे उस पुलिया का निर्माण उपयोगी साबित होता नजर नहीं आ रहा है और खुल कर शासकीय राशि का दुरूपयोग किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि गौठान जाने वाले मार्ग पर नाला पड़ता है जिसमे हमेशा पानी रहता है जिससे गौठान तक जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा गौठान पहुँच मार्ग में पुलिया का निर्माण तो कराया परन्तु राशि का अभाव बता कर एप्रोच मार्ग का निर्माण नही कराया और आज डेढ़ साल बीत गए एप्रोच मार्ग नही बन पाया है।
ग्रामीणों ने कहा कि कैसे शासकीय राशि का जमकर दुरपयोग किया जा रहा है इसका उदाहरण है यह पुलिया बिना एप्रोच के यह पुलिया किसी काम का नही है।
गौठान जाने में हो रही हैं दिक्कत
वही गौठान समिति की महिलाएं बताती है कि पुलिया में एप्रोच मार्ग नही होने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पैदल चलकर नाला पार करना पड़ता है जिसके कारण दुर्घटना होने की आशंका रहती हैं।
विभागीय लापरवाही की झलक
इस पुलिया निर्माण में खुलकर विभागीय लापरवाही सामने आ रही है जब पुलिया निर्माण की राशि जारी किया गया तो क्या एप्रोच मार्ग के लिए राशि की मांग नही की जा सकती थी परन्तु अधिकारियों को अपने वातानुकूलित कक्ष में बैठकर आराम करने से फुरसत मिले तो जाकर निर्माण स्थल का दौरा करें। पुलिया में अगर एप्रोच मार्ग नही होगा तो वह पुलिया किस काम आयेगा।
वही इस मामले में उपयंत्री लक्ष्मी पटेल ने बताया कि जो राशि जारी की गयी थी वो पुलिया निर्माण में खत्म हो गई जिसके कारण एप्रोच मार्ग नही बनाया गया था लेकिन मनरेगा से एप्रोच मार्ग के लिए राशि जारी की गई हैं बहुत जल्द मार्ग निर्माण पंचायत द्वारा कराया जायेगा।
पुलिया निर्माण की राशि स्वीकृत हुई थी पुलिया निर्माण करा दिया गया है रही बात एप्रोच मार्ग की मिट्टी मुरुम से पंचायत द्वारा कराया जायेगा।
आर.एस. नेताम
कार्यपालन अभियंता आरईएस
नारायणपुर




