लौह अयस्क से भरा हुआ ट्रक पलटा चक्के हो गए ऊपर, कोई गंभीर नहीं
Narayanpur: आमदई से लौह अयस्क लेकर रायपुर जा रह ट्रक शराब के नशे में धुत ड्राइवर ओवर स्पीड में चलाता हुआ भारी वाहन पलट गया। ट्रक के पलटने से उसके पूरे चक्के ऊपर हो गए। शुक्रवार को ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनए 7149 आमदई माइंस से आयरन ओर भरकर रायपुर के लिए निकली थी। परसगांव दंडवन मोड़ के बीच पुलिया के पास ओवर स्पीड में था। इसी दौरान ट्रक पलट गया। हादसे में चालक को मामूली चोट आई जिसे फरसगांव थाना से तुरंत अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त स्थल फरसगांव थाना इलाका होने के कारण तुरंत थानों के पुलिस पहुंची।
ट्रक के सभी चक्के हुए ऊपर।
दुर्घटना इतना जबरदस्त हुआ कि ट्रक के सभी चक्के आसमान की तरफ देखने लगे फिर भी किसी के हताहत नहीं हुई यहां अच्छी खबर है।