header ads
खेलछत्तीसगढ़नारायणपुररायपुर

विजय मर्चेंट ट्रॉफी के बोर्ड कैंप में अबूझमाड़ के दो क्रिकेट खिलाड़ी यश व गौरव

विजय मर्चेंट ट्रॉफी के बोर्ड कैंप में अबूझमाड़ के दो क्रिकेट खिलाड़ी यश व गौरव

भारतीय क्रिकेट की मजबूत स्तंभ माने जाने वाली अंडर 16 की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता जिसे हम विजय मर्चेंट ट्रॉफी के नाम से जानते हैं जो बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जाती है उस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने 30 सदस्य टीम का बोर्ड कैंप लगाया है यह कैंप पिछले साल से चली आ रही जिला स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चुना गया है यश व गौरव को प्लेट ग्रुप एवं एलिट ग्रुप मैं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के फल स्वरुप बोर्ड कैंप में चयन हुआ है वर्तमान मैं यह कैंप सीएससीएस द्वारा रायपुर के आर .डी .सी .ए. ग्राउंड में लगाया जा रहा है इसके उपरांत हैदराबाद की अंडर 16 टीम के साथ 20/05 2022 से तीन टेस्ट मैचों की अभ्यास श्रृंखला खेली जानी है इन मैचों तथा अन्य प्रदेशों से अभ्यास मैच खेलने के उपरांत 15 सदस्य छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीम की घोषणा होगी यह टीम सितंबर में होने वाले बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी हेतु रवाना होगी

विजय मर्चेंट ट्रॉफी में गत वर्ष भी नारायणपुर के एक खिलाड़ी ने लिया था हिस्सा
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए सीएससीएस की टीम में गत वर्ष नारायणपुर जिले के निलय कुमार जैन विजय मर्चेंट ट्रॉफी में हिस्सा लिया था कोविड-19 के कारण वाह वह प्रतियोगिता पूरी ना हो सकी पूरी जिसके कारण नारायणपुर का सपना कि वह अपने किसी खिलाड़ी को इंडियन अंडर 16 क्रिकेट टीम में देखि वह अधूरा रह गया नारायणपुर के सभी खेल प्रेमी या आशा कर रहे हैं कि बहुत जल्द नारायणपुर का नाम क्रिकेट क्षेत्र में पूरे भारत में जान आ जाए

6 सालों की कड़ी मेहनत का दिखा असर
यश और गौरव लगातार कड़ी मेहनत करते आ रहे हैं वह एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में अभ्यास करते हैं क्रिकेट में लगातार फिटनेस का स्तर आसमान छू रहा है जिसको मैच करने के लिए लगातार बच्चे जिम तथा स्किन पर विशेष ध्यान दे रहे हैं जैसे-जैसे खेल का स्तर बढ़ रहा है उसी स्तर पर खिलाड़ियों को अपने आपको तैयार करने की चुनौती का स्तर भी बढ़ता जा रहा है लगातार खेल में आ रहे बदलाव के अनुसार अपने आप को प्रदर्शन की जरूरतों को देखते हुए कड़ी अभ्यास की जरूरत होती है यह सुनिश्चित करना अनिवार्य होता है मेहनत की मात्रा वा वाह गुणवत्ता बरकरार रहे जिस की बड़े स्तर में बड़ी चुनौतियों का सामना करने का साहस आए बढ़ते समय के साथ खेल में शारीरिक तथा मानसिक दोनों रूपों में तैयार होना अनिवार्य हो चुका है सभी खिलाड़ियों विशेष रुप से दिशा और दशा देने के लिए शर्मा क्रिकेट एकेडमी एक विशेष योगदान दे रही है

खिलाड़ियों के सिलेक्शन से नई पीढ़ी मैं क्रिकेट को लेकर उत्सुकता बढ़ी
नारायणपुर जैसे छोटे जिले को हम अबूझमाड़ के नाम से जानते हैं वह जिला विगत दशकों से बहुत से अन्य चीजों के लिए प्रचलित रहा है परंतु कुछ वर्षों से क्रिकेट में बहुत से ऐतिहासिक खेल प्रदर्शन खिलाड़ियों के द्वारा किया गया है जिसके नारायणपुर को क्रिकेट जैसे खेल के लिए भी आशाओं से देखा जा रहा है अपने सीनियर खिलाड़ियों को देखते हुए छोटे बच्चों में भी क्रिकेट को लेकर प्रति रुचि बढ़ी है सभी अभिभावक अपने बच्चों को खेल के प्रति क्रिकेट के प्रति अनेक आशाओं से प्रशिक्षण करवा रहे हैं तथा वह यही चाहते हैं बच्चे अपने भविष्य को क्रिकेट की दिशा में आगे लेकर जाएं और अपना सुनहरा भविष्य अपने हाथों से लिखें कुछ वर्षों की क्रिकेट सफलताओं के बाद अबूझमाड़ जैसे मैं भी क्रिकेट को उत्साह बढ़ा हैबहुत से अनेक बच्चे अलग-अलग स्कूलों से छोटे-छोटे गांव से क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण ले रहे निश्चित तौर पर सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की उम्मीद के साथ मेहनत कर रहे हैं

जिला क्रिकेट संघ एवं सभी खेल प्रेमियों ने दी बधाई

जिला क्रिकेट संघ नारायणपुर के अध्यक्ष अशोक उसेंडी सचिव कमलजीत सिंह कोषाध्यक्ष सुनील सिंह राठौर सभी पदाधिकारियों ने यश व गौरव को बधाई देते हुए भविष्य में आने वाले प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है एवं नारायणपुर के सभी खेल प्रेमी बच्चों के सलेक्शन काफी गौरवान्वित महसूस करनी है सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं खेल प्रेमियों का कहना है कि आने वाले भविष्य में निश्चित तौर पर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नारायणपुर के खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे नारायणपुर के साथ पूरे राज्य का नाम रोशन करेंगे

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!