Narayanpur:जिला में शासन की योजना सुपर फ्लॉप शासकीय उचित की राशन दुकानों में हितग्राही भरी धूप में लाइन लगाकर राशन लेने को मजबूर राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का नहीं हो रहा है राशन दुकानों में पालन
हितग्राहियों के लिए राशन दुकानों में पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही धूप से बचने की व्यवस्था के निर्देश
जिला में शासन की योजना सुपर फ्लॉप
शासकीय उचित की राशन दुकानों में हितग्राही भरी धूप में लाइन लगाकर राशन लेने को मजबूर
राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का नहीं हो रहा है राशन दुकानों में पालन
हितग्राहियों के लिए राशन दुकानों में पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही धूप से बचने की व्यवस्था के निर्देश
सलाहकार: हेमंत संचेती
नारायणपुर – नारायणपुर जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों में हितग्राहियों के लिए दी जाने वाली सुविधाएं के अभाव में इस भरी गर्मी में हितग्राहियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जबकि शासन द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों में पानी की सुविधा हितग्राहियों के लिए धूप से बचने के लिए सेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं बावजूद इसके शासकीय उचित मूल्य दुकानों में भरी गर्मी में हितग्राही धूप में खड़े होकर अपने राशन लेने का नंबर का इंतजार करते नजर आ रहे हैं और शासकीय उचित मूल्य दुकानों में पीने का पानी की सुविधा नहीं होने के कारण हितग्राही प्यासे राशन लेने के लिए लाइन में खड़े नजर आ रहे हैं वहीं राशन दुकानों में मिलने वाला चना और गुड़ की स्थिति काफी दयनीय हैं जहां चना में घूम लग गया है वही गॉड गर्मी की वजह से पिघल कर पानी जैसा हो गया है बाउजुद इसके हितग्राहियों को घुन लगा हुआ चना और पिघला हुआ गुड़ लेना मजबूरी बन गई है क्योंकि अगर वो चना और गुड़ नहीं लेंगे तो अगले माह उन्हे चना और गुड़ नहीं मिलेगा ।
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा समय समय पर निरीक्षण नही किया जाना का नतीजा है की हितग्राहियों को घुन लगा हुआ चना और पिघला हुआ गुड़ लेने के साथ ही भरी गर्मी और तेज धूप में दुकान के सामने लाइन लगाकर खड़ा होना पड़ रहा है । राज्य सरकार द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों के लिए जारी किए गए निर्देशों का पालन नहीं होना यह बताता है कि खाद्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कितने लापरवाह हैं।