नक्सलियों के मिलिट्री दलम कंपनी नंबर 6 और डीवीसी मेंबर्स के साथ पुलिस फोर्स का हुआ ताबड़तोड़ फायरिंग, डीआरजी के एक जवान हुए शहीद नक्सलियों का बड़ी क्षति होने का हैं, आशंका … जाने किस प्रकार पूरी ऑपरेशन लांच किया गया था।
इस क्षेत्र को नक्सलियों का पूर्वी डिवीजन कहां जाता है।
नक्सलियों के मिलिट्री दलम कंपनी नंबर 6 और डीवीसी मेंबर्स के साथ पुलिस फोर्स का हुआ ताबड़तोड़ फायरिंग, डीआरजी के एक जवान हुए शहीद नक्सलियों का बड़ी क्षति होने का हैं, आशंका … जाने किस प्रकार पूरी ऑपरेशन लांच किया गया था।
नारायणपुर: पुलिस के डीआरजी फोर्स और नक्सलियों का हाईकोर टीम मिलिट्री दलम कंपनी नंबर 6 और डीवीसी मेंबर्स के बीच हुई जबरदस्त मुठभेड़ में डीआरजी कोर्स के एक जवान शहीद हुआ है, शहीद जवान का नाम शालिक राम मरकाम है। जो भानुप्रतापपुर के चवेला गांव का रहने वाला हैं।
नारायणपुर पुलिस फोर्स को नक्सलियों के मिलिट्री दलम का अबूझमाड़ के कड़ेमेटा बारसूर क्षेत्र में जमावड़ा की सूचना सूत्रों से मिली थी जिसके कार्यवाही के लिए डीआरजी टीम की 3 केंपो से अलग-अलग तूकुड़ी को रवाना किया गया था । पुलिस फोर्स की टीम दंतेवाड़ा से भी जिला के सीमा से लगे क्षेत्र में सर्चिंग पर निकली थी उसी बीच मंगारी और तूलारगुफा के पास नक्सलियों ने अपना चक्रव्यूह रच रखा था नक्सलियों ने अपना एंबुस लगा रखा था। जिस एंबुश में नक्सलियों का मिलिट्री दलम अपने लगभग 70 से 80 नक्सलियों के साथ पुलिस फोर्स का इंतजार कर रही थी,
डीआरजी फोर्स की एक टुकड़ी नक्सलियों के एंबुश के नजदीक पहुंचने लगी नक्सली जिसका इंतजार करते रहे जैसे ही फोर्स पास पहुंचने लगी नक्सलियों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग करना शुरू कर दिया । फायरिंग इतना जबरदस्त था कि फोर्स को संभलना मुश्किल पड़ गई डीआरजी की फोर्स अपना पोजीशन तुरंत संभाली जिसमें पहले एक जवान गोलियों से जख्मी होकर शहीद हो गया।
पुलिस की डीआरजी फोर्स ने नक्सलियों का सामना करते हुए हेवी फायरिंग की फायरिंग लगभग आधे घंटे तक चलती रही दोनों ओर से फायरिंग और बम दागे जा रहे थे जिसके बाद नक्सलियों ने डीआरजी के जवानों को हावी होता देख घने जंगलों का फायदा उठाकर भाग गए, आसपास के घना जंगल क्षेत्र का सर्चिंग करने के बाद खून के कई धब्बे मिले खून के धब्बे से यहां अनुमान लगाया जा सका की नक्सलियों के टीम से भी कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है।
मुठभेड़ हुई क्षेत्र में पुलिस फोर्स का सर्चिंग जारी है। जहां अब भी दो पार्टी इलाके का चप्पा चप्पा सर्चिंग कर रहा है।
इस क्षेत्र को नक्सलियों का पूर्वी डिवीजन कहां जाता है।
अबूझमाड़ के इस क्षेत्र को नक्सलियों का पूर्वी रिवीजन कहा जाता है पिछले कुछ सालों से इस क्षेत्र में कई बड़े-बड़े घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम दिया है इस क्षेत्र में नक्सली हावी नजर आ रहे हैं क्षेत्र में नक्सलियों का बड़े लीडरों की उपस्थित होने का आशंका जताई जा रही है।