कला और संस्कृतिछत्तीसगढ़नारायणपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्रम के सम्मान में बोरे बासी दिवस के आह्वान पर आज पूरे छत्तीसगढ़ में श्रमिक_दिवस का उत्सव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल श्रम के सम्मान में बोरे बासी दिवस
के आह्वान पर आज पूरे छत्तीसगढ़ में श्रमिक_दिवस का उत्सव
बोरे बासी खाकर मनाया जा रहा है,छत्तीसगढ़ी संस्कृति व खानपान की वैभवशाली परम्पराओं में बोरे बासी के बहुत महत्व है। नारायणपुर जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर ओरछा विकासखण्ड के प्रसव पूर्व गर्भवती संदर्भ सेवा केंद्र ओरछा में गर्भवती महिलाओं ने आज बोरे बासी खाया । इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं को उनके रुचि के अनुसार बोरे बासी के साथ विशेष रूप से चटनी का प्रबंध किया गया , जिससे सभी गर्भवती महिलाएं बोरे बासी का आनंद उठाया । माननीय मुख्यमंत्री का आह्वान आज अबूझमाड़ ओरछा के प्रसव पुर गर्भवती सन्दर्भ सेवा केंद्र देखा गया।