नारायणपुर
भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझा रहा नारायणपुर नगर पालिका
5 जगहों पर लगाया गया है पानी स्टाल
भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझा रहा नारायणपुर नगर पालिका
5 जगहों पर लगाया गया है पानी स्टाल
नारायणपुर, 20 अप्रैल, 2022- गर्मी के दिनों में प्यास बहुत जल्दी जल्दी लगती है। अगर धूप में कहीं बाहर निकलो तो गला और जल्दी सुख जाता है। मुश्किल तो तब होती है जब जोर से प्यास लगी हो और पीने का पानी न मिले। कुछ इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए नारायणपुर नगर पालिका ने सड़क पर चलने वाले राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए निःशुल्क पानी का स्टाल लगाया है। यह स्टाल नगर पालिका क्षेत्र के 5 जगहों पर लगाया गया है। स्टाल लगाकर मटके के पानी से सैकड़ों राहगीरों की प्यास बुझाई जा रही है.
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली ने बताया कि बढ़ते गर्मी और लोगों की परेशानियों को मद्देनजर शहर के 5 जगहों बस स्टैंड, जय स्तम्भ चौक, हॉस्पिटल, कुम्हार पारा, बखरू पारा और प्याऊ घर में लोगों के लिए पानी की व्यवस्था की गई है।