पेड़ काटकर नक्सलियों ने सड़क किया जाम , पुलिस ने किया यातायात व्यवस्था बहाल: एसपी सदानंद कुमार ने घटना की पुष्टि की है।
नारायणपुर- माओवादियों ने रायनार गांव के पास पेड़ काटकर सड़क को जाम कर दिया. वाहनों की आवाजाही पर लगे विराम को धनोरा और ओरछा पुलिस ने पेड़ हटाकर बहाल किया.
बता दें कि जिले का धनोरा और ओरछा इलाके को घोर नक्सल प्रभावित माना गया है. अबूझमाड़ से लगे अधिकांश गांव नक्सल प्रभावित इलाकों में शामिल है. नक्सली अपनी मौजूदगी का एहसास कराने समय-समय पर पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध करने और बैनर पोस्टर लगाने जैसी करतूत को अंजाम देते रहे हैं.
मंगलवार की रात भी ओरछा मुख्यमार्ग में रायनार के पास दो बड़े पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया था, जिससे इस मार्ग में आवाजाही रुकने के साथ ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही धनोरा और ओरछा से पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. आसपास इलाके में सर्चिंग करने के बाद सुबह करीब 9 बजे रास्ते से पेड़ हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल किया गया.
एसपी सदानंद कुमार का कहना है कि आमतौर पर नक्सली पेड़ काटने के साथ ही आसपास निर्माण कार्य चल रहे हैं जिसे विकास कार्यों को देखकर बौखला जाते हैं यही कारण है कि नक्सलियों ने ऐसी घटना को अंजाम देते रहते हैं ,,