-रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर और भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई के तत्त्वावधान में सेल खेल मेला 2022 का शुभारंभ माननीय श्री के के सिंह, निदेशक, भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई के मुख्य आतिथ्य में 11 अप्रैल 2022 दिन सोमवार को सुबह 8 बजे सम्पन्न हुआ। पिछले दो साल कोरोना महामारी के कारण यह खेल मेला का आयोजन नही हो पाया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य स्वामी व्याप्तानन्द जी महाराज, सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर ने किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप श्री समीर स्वरूप, महाप्रबंधक, रावघाट माइन्स, भिलाई इस्पात संयंत्र, श्री देवनाथ उसेण्डी जी, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस, नारायणपुर, श्री एच. शेखर, महाप्रबंधक, रावघाट माइन्स, भिलाई इस्पात संयंत्र, श्री साहिराम जाखड़, खेल एवं सांस्कृतिक विभाग प्रमुख, भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई, श्री मोहनलाल जी, सह-सचिव, छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन, श्री जवाहर दास जी, अंतराष्ट्रीय फुटबॉल कोच, स्वामी अनुभवानंद, सह-सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर, स्वामी वसुदानन्द, स्वामी कृष्णामृतानन्द, स्वामी तापसानन्द, स्वामी प्रणतपालानन्द उपस्थित थे । साथ ही आश्रम के समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें, अन्य कर्मचारिवृन्द तथा 1500 बच्चें जो इस खेल मेला में शामिल हुए हैं वे कार्यक्रम में उपस्थित थे। मुख्य अतिथि द्वारा मशाल प्रज्वलित कर खेल मेला का उद्घाटन किया गया।