मुख्यमंत्री भूपेश बघेल: द्वारा घोषणा कर नारायणपुर अंतागढ़ सड़क मार्ग चौड़ीकरण का मुद्दा , बंधुआ तालाब के निस्तारी पानी को बिना तैयारी के छोड़े जाने और चालीस लाख की राशि का गबन का मुद्दा हो या बस्तर बटालियन की भर्ती का झूठा प्रचार से नाराज होकर मुख्यमंत्री के नारायणपुर आगमन का भाजपा करेगी विरोध – बृजमोहन देवांगन अध्यक्ष
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल: द्वारा घोषणा कर नारायणपुर अंतागढ़ सड़क मार्ग चौड़ीकरण का मुद्दा , बंधुआ तालाब के निस्तारी पानी को बिना तैयारी के छोड़े जाने और चालीस लाख की राशि का गबन का मुद्दा हो या बस्तर बटालियन की भर्ती का झूठा प्रचार से नाराज होकर मुख्यमंत्री के नारायणपुर आगमन का भाजपा करेगी विरोध – बृजमोहन देवांगन अध्यक्ष
नारायणपुर: भारतीय जनता पार्टी जिला नारायणपुर द्वारा आगामी आठ अप्रेल के मुख्यमंत्री प्रवास का विरोध करेगी। पार्टी जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन ने एक विज्ञप्ति जारी करते कहा कि प्रदेश को कांग्रेस सरकार ने भ्रष्टाचार और आतंक से जकड़ दिया है, भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, नारायणपुर का विकास थम गया है।
भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे शासन द्वारा भाजपा के द्वारा उठाये गये हर मुद्दे को नकारा गया
चाहे आदिवासियों को अपने हक की लड़ाई की मांग करते लाठी चार्ज कर पीटा गया, धान में रेत मिलाने का मामला हो या स्वास्थ्य विभाग में फर्जी भर्ती का मुद्दा हो, या भरंडा के आदिवासी युवक स्व.मानूराम नुरेटी के फर्जी एनकाउंटर में मौत का मुआवजा न नौकरी दिये जाने का मुद्दा हो, या मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा कर नारायणपुर-अंतागढ़ सड़क मार्ग चौड़ीकरण का मुद्दा हो या बंधुआ तालाब के निस्तारी पानी को बिना तैयारी के छोड़े जाने और चालीस लाख की राशि का गबन का मुद्दा हो या बस्तर बटालियन की भर्ती का झूठा प्रचार करना, रेडी टू ईट की महिलाओं का रोजगार छिनने जैसे मुद्दे को लेकर नारायणपुर भाजपा आठ अप्रेल को मुख्यमंत्री के प्रवास का जोरदार विरोध करेगी।