बंधवा तालाब के दलदल में फंसी भैंस, 4 दिन से भूखे प्यासे 52 एकड़ के तालाब के बीच में अब निकाले कैसे
नारायणपुर सिटी | शहर के हृदय स्थल में बंधवा तालाब है , जोकि इन दिनों तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए पानी को पूरी तरह खाली किया जा रहा है तालाब का पानी अब तक लगभग 85% पानी बहा दिया गया है। ऐसी हालत में तालाब के ऊपर जलकुंभी और खास ही बचे हैं, ऊपर से देखने पर ऐसा लगता है जैसे तालाब घास से पटा हुआ है पर तालाब में दलदल भरा पड़ा है, इस धोखे में आकर कितने ही बेजुबान पालतू पशु पानी की तलाश में तालाब में घुस जाते हैं। यह तालाब ऊपर से घास दिखने के कारण पता ही नहीं चलता कि इसमें कितना गहरा दलदल है, गहरा दलदल के बीच में जाकर 3 भैंसे फस गई हैं पिछले 4 दिनों से ये भैंस फंसे हुए हैं न उनको प्यास बुझाने के लिए पानी मिल पा रहा है ना ही भूख मिटाने के लिए चारा मिल रहा है।
बेजुबान जानवर तड़प-तड़प पढ़े हुए हैं । शहर के कुछ लोगों की नजर इन फंसे हुए बेजुबान जानवरों पर पड़ी इसकी सूचना नगर पालिका को दी गई है ऐसा कहा जा रहा है पर अब तक फंसे हुए भैंसो की जान बचाने की कोशिश किसी ने भी नहीं की है । बंधवा तालाब क्षेत्र में विचरण कर रहा था। इस झुंड में से 3 भैंस दलदल में फंस गई और बाहर नहीं निकल पाया है। भैंस दलदल में इतना फंसा हुआ है कि उसका आधा शरीर ही बाहर दिखाई दे रहा है। अब कब तक हंसा रहेगा यह सोचने वाली बात है।