दंतेवाड़ा: चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालुगण गर्भगृह तक दर्शन का उठा रहे लाभ
दंतेवाड़ा: चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालुगण गर्भगृह तक दर्शन का उठा रहे लाभ
दंतेवाड़ा: मंदिर समिति मांई दन्तेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा के में चैत्र नवरात्र के संबंध में समीक्षा बैठक रखी गई। जिसमें चैत्र नवरात्र के आयोजन के संबंध में विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं, गतिविधियों के बारे में चर्चा की गयी। इस बार चैत्र नवरात्र पर्व 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक मंदिर में भव्य रूप से आयोजन किए जायेंगे। इस बार 5051 दीप जलाए जाएंगे। इस बार आये हुए श्रद्धालुगण गर्भगृह तक दर्शन का निर्णय लिया गया।
चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस की समीक्षा उपरांत यह निर्णय लिया गया की प्रथम दिवस पर श्रद्धालुओं की संख्या अत्याधिक नहीं होने के कारण सभी श्रद्धालु गर्भ गृह तक दर्शन का लाभ उठा सके ऐसी व्यवस्था मंदिर समिति द्वारा की जा रही है। किसी दिवस पर अगर अत्याधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं तो समिति द्वारा तत्कालीक रूप से व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।