यह पहली बार ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अनुमति से, छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्त्वावधान में एवं जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से पुरुषों के लिए फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसमे रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर ने राजहरा माइंस को 3 – 1 से हराया ।
यह टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लिये हैं। टूर्नामेंट का पहला और उद्घाटन मैच 29 मार्च 2022 मंगलवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर के खेल मैदान आश्रम और राजहरा माइन्स टीम के बीच में खेला गया जिसमें रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर ने राजहरा माइंस को 3 – 1 से हराया । सुरेश कुमार ध्रुव आश्रम टीम के कप्तान रहे। आश्रम टीम के ओर से सुखदेव ने 2 गोल किया तथा अभिजीत ने 1 गोल किया।
मैच के पहले सुबह 11 बजे इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम आश्रम के इंडोर स्टेडियम में रखा गया था। जिसमे मुख्य अतिथि थे श्री सुनन्द धर, सीईओ, इंडियन आईलीग फुटबॉल। विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री मानस विस्वास, इ. डी. माइंस, भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई, डॉ जी. डी गांधी, जनरल सेक्रेटरी, छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन, पद्मश्री धर्मपाल सैनी जी उर्फ ताऊजी, संस्थापक माता रुक्मिणी सेवा संस्थान, डिमरापाल, श्री जवाहर दास जी, फुटबॉल कोच, श्री मोहन लाल जी, सहायक जनरल सेक्रेटरी, छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन, श्री अशोक उसेण्डी, अध्यक्ष, नारायणपुर जिला फुटबॉल संघ, श्री ए के फारूकी एवं आश्रम के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकायें। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी व्याप्तानन्द जी, सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर ने किया। आश्रम में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं अन्य साधुवृन्द में स्वामी अनुभवानंद, स्वामी वसुदानन्द, स्वामी कृष्णामृतानन्द, स्वामी तँनिष्ठानन्द एवं ब्रह्मचारी महाराज गण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में चैंपियन रही माता रुक्मिणी संस्था के फुटबॉल टीम के सभी बालिकायें भी उपस्थित थी।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा आश्रम के ओर से आश्रम टीम का जर्सी का विमोचन किया गया। अतिथियों को जर्सी भेंट कर सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र के ओर से कु. रंजीता उईके, रामकृष्ण मिशन की पहली बालिका जो JEE परीक्षा पास कर आई आई टी, धनवाद में प्रवेश लिया उसे दो लाख रुपये स्कॉलरशिप के रूप में श्री मानस विस्वास जी ने प्रदान किया। दोपहर बाद मैच शुरू होने से पूर्व बैंड बजाकर अतिथियों का स्वागत किया गया।
रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर इस प्रतियोगिता में भाग लेने का मुख्य उद्देश्य है अबूझमाड़ के बच्चों के हुनर को प्रदर्शित करने तथा इन विद्यार्थियों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के लिए एक मौका देना। दुनिया को यह दिखाना है कि अबूझमाड़ के बच्चों की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं है। एक अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों के सारे गुण एवं क्षमता इन बच्चों में विद्यमान हैं, सिर्फ इन बच्चों को मौका देना है।