अबूझमाड़ व नारायणपुर विधानसभा के राजनीतीक वस्तु स्थिति से दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने की जिला अध्यक्ष से लंबी चर्चा।
विजय यात्रा मे आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर के कार्यकर्ता पहुँचे थे रायपुर।-नरेंद्र नाग, जिलाध्यक्ष।
पंजाब जीत के बाद आम आदमी पार्टी के केन्द्रीय संयोजक माननीय अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन मे दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने 21मार्च को सांइस कालेज मैदान रायपुर से विजय यात्रा की शुरुवात की।
विजय यात्रा पूरे राज्य मे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र से हजारो की संख्या मे विजय यात्रा मे पहुँचे थे। जहां नारायणपुर विधानसभा से भी सैकड़ो कार्यक्रर्ता गए थे।
विजय यात्रा के पाश्चात सभी जिलाध्यक्ष से प्रदेश प्रभरी मिलकर संघठन सहित आगामी रणनीति मे लबी चर्चा किये है। वही अबूझमाड़ व नारायणपुर विधानसभा के बारे मे जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग से विस्तार से चर्चा कर आने वाले विधानसभा की तैयारी बुथ स्तर तक काम करने की जिम्मेदारी एक एक कार्यकर्ताओं को व सभी पदअधिकारी के साथ मिलकर सदस्यता अभियान को चलाने की जिम्मेदारी दी है इसपर जिला अध्यक्ष ने भी प्रदेश प्रभारी गोपाल राय को आश्वस्त किया है कि हम अबूझमाड़ व नारायणपुर विधानसभा मे बेहत्तर कर दिखायेगे।
आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर पिछड़े क्षेत्रों का वो हर मामले को जनता के सामने लायेंगे जो भष्ट्राचार को पनाह देकर जनता के हक पर डाका डाले बैठे है।अब आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा आन्दोलन का रूप देकर ऐसे मामलो को दबने नही देगी
आप नेता राकेश उसेंडी ने बताया की आज आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर के कार्यकर्ता रायपुर से शुरू होने वाली विजय यात्रा मे शामिल होकर नारायणपुर विधानसभा की तैयारी के बारे मे नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी दिल्ली के विधायक माननीय संजय झा जी से मिलकर चर्चा किये संजय झा जी ने नारायणपुर विधानसभा को मजबूती से लड़ने की तैयारी व मार्गदर्शन देते रहने की बात कही है।
….आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता आज पंजाब जीत के बाद जोश व उत्साह से काम करने तैयार है व सेकड़ों कार्यकर्ता जुडते जा रहे है हमे पूरा उम्मीद है छत्तीसगढ़ मे भी 2023मे आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी
रायपुर मे विजय यात्रा मे शामिल होने जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग युंथ विंग जिला अध्यक्ष राजू सलाम, नारायणपुर विधानसभा आन्दोलन प्रभारी राकेश उसेंडी मनकू पोटाई, सुखधर उयके सहित सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे।