
आमदई लोहा खदान में सुरक्षा दे रहे 16वीं बटालियन के जवान नक्सलियों के लगाएं प्रेशर IED के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल
नारायणपुरा: जिला के आमदई निक्को जायसवाल लौह अयस्क खदान में सुरक्षा दे रहे हैं 9TH BN की एक टुकड़ी को नक्सलियों ने अपना निशाना बनाया है , नक्सलियों ने प्रेशर आईडी का उपयोग कर जवानों को निशाना बनाया था जिसमें एक जवान बम के चपेट में आने पर गंभीर रूप से घायल हो गया है घायल जवान को तुरंत 108 की मदद से छोटेडोंगर से नारायणपुर लाया गया जिसके बाद नारायणपुर से चॉपर की मदद से रायपुर रिफर किया गया बताया जा रहा है कि जवान प्रेशर आईडी की चपेट में आने से पैर और बॉडी के आदि पाठ में जख्मी होने की खबर मिली है।

9th BN का जवान सत्यम बीमा एर्राबोर सुकमा का रहने वाला है।
नक्सलियों ने 1 दिन पहले बैनर पोस्टर के माध्यम से चेतावनी दी थी।

आमदई खदान के विरोध में नक्सलियों ने 1 दिन पहले चेतावनी दी थी चेतावनी में नक्सलियों ने खदान से लोहा ना निकालने की बात कही थी।
जिसके बाद लगातार नारायणपुर में दो घटना को अंजाम दिया है।



