पंजाब मे जीत की प्रचंम लहराने की खुशी मे आम आदमी पार्टी नारायणपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाज़ी रंग-गुलाल लगाकर व मिठाई बांटकर जश्न मनाया :नरेन्द्र नाग
आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहाँ की आम आदमी पार्टी पंजाब चुनाव प्रचंड बहुमत से चुनाव जीत कर आई है आम आदमी पार्टी ने पंजाब मे भगवंत मान के नेतृत्व मे चुनाव स्वास्थ्य, शिक्षा, मूलभूत सुविधाओं व पंजाब के बेरोजगार नौजवानों किसानो के अधिकार के लिये चुनाव लड़ा साथ ही सभी वर्गों को लेकर ये चुनाव जीत कर आये है आज आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर पंजाब जीत की खुशी आतिशबाज़ी व रंग-गुलाल लगाकर लोगो को मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई देते हुये जयस्तंभ चौक मे जश्न मनाया व आने वाले 2023के विधानसभा चुनाव मे छत्तीसगढ़ मे भी ऐसा ही प्रदर्शन कर आम आदमी पार्टी को जीत कर सरकार बनाने की बात कहीं आज के इस कार्यक्रम मे युंथ विंग जिला अध्यक्ष राजू सलाम,लोकेश बेसरा ,रोहित नाग,शन्नी गावडे, सुखधर उयके,मनकूर पोटाई,रामदेर करंगा,अजीत सलाम,शन्नीदेव करंगा,मनकू पोटाई सुरजीत ठाकुर व अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।