24 घंटे के भीतर गुम नाबालिक बालिका को नारायणपुर पुलिस ने किया परिजनों को सुपुर्द
24 घंटे के भीतर गुम नाबालिक बालिका को नारायणपुर पुलिस ने किया परिजनों को सुपुर्द
कल 26/02/2022 को प्रार्थीया रजनी नेताम पति मन्नू राम नेताम उम्र 26 साल निवासी गुडरी पारा थाना आकर सूचना देकर बताई कि उसकी रिस्तेदार सोनी बाई *निवासी कुद्ला थाना कोहकामेटा से अपनी 05 वर्षीया पुत्री कुमारी प्रीति कुमेटी पिता लालू राम कुमेटी* जो नारायणपुर मावली मेला देखने आई थी तथा अपनी रिश्तेदार के यहाँ रुकी थी जो दिनांक 26/02/2022 को शांति नगर मे घर के आंगन मे खेल रही थी जो खेलने के दौरान घर से बिना बताए कहीं चली गई थी,जिसका आसपास मे रिश्तेदारों के द्वारा पता तलाश किया गया कोई पता नहीं चलने पर दिनांक 26/02/2022 को 19.30 बजे थाना नारायणपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 44/2022 धारा 363 आई पी सी कायम कर विवेचना मे लिया गया मामले कि गंभीरता को देखते हुए तत्काल *श्री गिरिजा शंकर जायसवाल् पुलिस कप्तान नारायणपुर* द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर के मार्गदर्शन मे तत्काल कई विशेष टीम का गठन लौकेश् बंसल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नारायणपुर के नेतृत्व मे किया जाकर तकनिकी सुचना एकत्रित करने , एवम् ग्रामीणों से संपर्क कर उक्त गुम बालिका की पतासाजी कर तत्काल दस्तयाब करने के निर्देश दिये। उक्त निर्देश के परिपालन मे तत्काल एक्शन मोड मे आकर लगातार गुम बालिका का पता तलाश आसपास क्षेत्रों मे किया गया,तथा तकनीकी सुचना एकत्रित कर ग्रामीणों से संपर्क किया गया तथा उक्त गूम् बालिका प्रिति को 24 घंटे के भीतर कुंदला से आज दिनांक 27/2/2022 को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। उक्त गुम बालिका प्रीति कुमेटी के पता तलाश मे निरीक्षक टी एस नवरंग थाना प्रभारी नारायणपुर, निरीक्षक प्रहलाद साहू,निरि0 हेमलता नेताम्, उपनिरीक्षक विकास देशमुख,सहायक उप निरीक्षक छबी राम नूरेटी स०उ०नि० रूमंत् देवांगन एवम् पेट्रोलिंग टीम का अहम् योगदान रहा।
नारायणपुर पुलिस 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर।