रामकृष्ण मिशन आश्रम में लगाया गया आधार पंजीयन शिविर
नारायणपुर, 21 फरवरी 2022- कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिला मुख्यालय में संचालित रामकृष्ण मिशन आश्रम में बीते 15 से 19 फरवरी तक आधार पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें रामकृष्ण मिशन आश्रम में पढ़ाई करने वाले आदिवासी बच्चों का नवीन आधार पंजीयन एवं आधार में त्रुटि सुधार का कार्य किया गया। आधार पंजीयन शिविर में आधार कार्ड में त्रुटि सुधार के 81 और 3 नये आधार पंजीयन किये गये।
—–_—–—–++++++++++++++++++++———-_—-
02
मनरेगा अंतर्गत लगभग 2 करोड़ के काम स्वीकृत
नारायणपुर 21 फरवरी 2022 – जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पोषण चंद्राकर ने जिले के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु महात्मा गांधी नरेगा सिक्योर सॉॅॅफ्टवेयर के माध्यम से नारायणपुर जिले के नारायणपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पचंायत रायनार, बेलगांव, बेनूर, भरंडा, बिंजली, देवगांव, दुग्गाबेंगाल, माहका, कुकड़ाझोर, कोरेण्डा, कोलियारी, खड़कागांव, कन्हारगांव, हलामीमुंजमेटा, एड़का, नाउमुंजमेटा, नयानार और सुलेंगा (गुरिया) में डबरी निर्माण, भूमि समतलीकरण, द्वतीय श्रेणी सड़क निमार्ण, तालाब निर्माण के कुल 167 कार्यों हेतु 1 करोड़ 99 लाख 52 हजार के विभिन्न रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत किये गये है। उक्त कार्याे को पूर्ण करने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए निर्माण कार्याे को योजनाओं का प्रावधानों एवं नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये है।