
TFC फुटबॉल क्लब नारायणपुर ने दिल्ली राजहरा को हराकर किया खिताब पर कब्जा
नारायणपुर – नारायणपुर जिले की TFC फुटबॉल क्लब् ने दिल्ली राजहरा को 2-1 से हराकर राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के खिताब पर किया कब्जा किया ।

राज्य स्तरी फुटबॉल प्रतियोगिता जोहार संगवारी फुटबॉल क्लब खरोरा में आयोजित फाइनल मैच दल्ली राजहरा वर्सेस नारायणपुर TFC फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया मैच की शुरुवात में दिल्ली राजहरा की टीम 1st हाफ तक 1-0 से lead थी जिसके बाद T F C के सुरसिंह के शानदार गोल की बदौलत team ने 1-1 की बराबरी की और अंतिम समय पर टीम को पेनाल्टी मिला जिसे नितेश करंगा ने गोल में परिवर्तित कर टीम को 2-1 से बढ़त दिलाई और अंत मे टीम ने 2-1 से विजय हासिल की।। यह टूर्नामेन्ट 11से 13 फरवरी तक चला था जिसमे दल्लीराजहरा ,बैकुंठपुर ,फुटबॉल क्लब रायपुर, उड़ीसा, नरहरपुर ,शेरा क्लब रायपुर ,रायपुर रेलवे ,बिलासपुर रेलवे ,डोंगरगढ़ , कोंडागांव, कोरिया नारायणपुर T. F. C, खरोरा रायपुर की टीमो ने भाग लिया था जिसमे नारायणपुर की टीम ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में कब्जा कर जिले का नाम रौशन किया । नारायणपुर TFC फुटबॉल क्लब टीम में 1. दुर्गेश बघेल , रमेश नुरेटी , प्रकाश ,पिलेश उइके , वेंकट , संतोष नुरेटी ,सुरसिंह नुरेटी , राजू करंगा , धनसिंग कोर्राम , नितेश करंगा , सुखदेव , मेहतर कोर्राम , संतोष उसेंडी ,संजीत वड्डे , बलदेव करंगा , श्याम सिंह नुरेटी
, संतोष कोवाची शामिल थे और वही टीम की इस बेहतरीन प्रदर्शन में टीम के खिलाड़ियों ने अपनी विजयी होने में कोच खेमलाल कश्यप , मैनेजर डूंगा राम गोटा , असिस्टेंट मैनेजर बंशीलाल कोर्राम और संरक्षक पंकज जैन को दिया और कहा कि हमारे मार्गदर्शक ने हमे खेल के प्रति जागरूक किया और हमे हर समय आगे बढ़ने और सुविधा प्रदान करने में अहम योगदान दिया है जिनके हम सदैव आभारी रहेंगे । वही टीम के संरक्षक पंकज जैन ने कहा कि नारायणपुर जिले के ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नही है उन्हें अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन करने का प्लेटफार्म मिलने की जरूरत है वे अपनी प्रतिभा से अपने खेल का लोहा हर जगह मनवा सकते है हमारी कोशिश है कि ऐसे सभी खिलाड़ियों को ऐसे प्लेटफार्म दिलाने में कोशिश करे ताकि जिले का नाम रौशन कर सके ।
वही कोच खेमलाल कश्यप और मैनेजर डूंगा राम गोटा ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नही है उन्हें सिर्फ दिशा और प्लेटफार्म व सुविधा पहुचाने की जरूरत है जिसके बाद हमारे खिलाड़ी अपनी मेहनत व प्रतिभा से अपना लोहा मनवा सकते है जैसे इन्होंने खरोरा में किया है ।



