header ads
अपराधछत्तीसगढ़जगदलपुरनारायणपुर

भाजयूमो ने फुँका मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का पुतला

भाजयूमो ने फुँका मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का पुतला

नारायणपुर- आज नगर के जयस्तंभ चौक मे भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का पुतला दहन व जमकर नारेबाजी की।इस दौरान भाजयूमो जिलाध्यक्ष जैकी कश्यप ने बताया की संभाग मुख्यालय जगदलपुर मे पार्षद कोमल सेना के द्वारा 40 महिला हितग्राहियों से आवास दिलाने के लिये धन उगाही की थी जिसके विरोध मे विगत 24 दिनो से अनवरत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे थे आज जगदलपुर भाजपा ने शहर के व्यवसायीयो से समर्थन स्वरूप अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आवाहन किया था । इसी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतू सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता भाजपा कार्यालय मे मौजूद थे जँहा से पुलिस द्वारा सुबह बलपुर्वक पूर्व मंत्री केदार कश्यप,भाजपा प्रदेश महामंत्री किरण देव,पूर्व विधायक बैदू कश्यप सहित अन्य भाजपा नेताओ को गिरफ़्तार कर लिया।भुपेश सरकार पुलिस के माध्यम से लोगो की आवाज को दबाने का काम रही है और झुटे आरोप लगा रही है जिसका भारतीय जनता पार्टी पुर जोर विरोध करती है। भाजयुमो के नेताओ ने कहा कि वह इस दमनकारी सरकार के आगे झुकने वाले नही हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है के साथ आज के कार्यक्रम को सफल किया गया इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा विक्रम उसेंडी जी भारत मटियारा जी रिजवान देवांगन जी गौतम गोलछा जी संजय नंदी जी संदीप जी सुदीप जी अभिषेक बैनर्जी सचिन जैन जिला महामंत्री पंकज जैन राकेश कावड़े राहुल पटेल सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

जगदलपुर की मामला जिस पर गरमाई प्रदेश का माहौल।

भ्रष्ट पार्षद पर कार्रवाई की मांग को लेकर जगदलपुर में बीजेपी का बंद… नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर बोले नेता

पार्षद को बचाने के लिए महापौर से लेकर मुख्यमंत्री तक लगे हुए हैं.
पार्षद खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बीजेपी ने आज जगदलपुर शहर बंद करने का ऐलान किया था.
पूरे जगदलपुर को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है.
केदार कश्यप संतोष बाफना समेत पांच सौ कार्यकर्ताओं को अलग-अलग थानों में ले जाकर मिठाई गया है.
-व्यापारियों को धमकाया जा रहा है कि बंद करने पर सख्ती बरती जाएगी, एफ़ आई आर किया जाएगा.
– पुलिस सरकार की सारी पर काम कर रही है और भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश कर रही है.
धरमलाल कौशिक- कांग्रेस पूरे छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है. अवैध शराब अवैध उत्खनन में कार्रवाई को छोड़कर पुलिस बीजेपी के कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने में लगी है इसकी हम निंदा करते हैं.

केदार कश्यप -बीजेपी का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है, मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!