मुठभेड़ मामले की जांच करने आम आदमी पार्टी की जांच दल पहुंची भरण्डा , कहा शिकार करने का शौकीन था मानू नुरेटी : नरेंद्र नाग
नारायणपुर/ आम आदमी पार्टी की जांच दल प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी के नेतृत्व में भरण्डा में हुए मुठभेड़ मामले की जाँच के लिए भरण्डा पहुंच परिजनों से की मुलाकात ।
परिजनों ने कहा मानू राम नुरूटी नहीं था नक्सली।
देश सेवा में जाने के लिये करता रहा लगातार प्रयास , बस्तर फाईटर में सलेक्शन लेने रोज फिजिकल और लिखित परीक्षा की तैयारी में लगा था।
शिकार करने का बहुत शौकीन था , जिस रात पुलिस ने उन्हें नक्सली बताकर मारा उस रात भी कुछ सांथियो के साथ चिड़िया मारने गया था। खुद नक्सल पीड़ित परिवार है और उनका बड़ा भाई रैनु राम नुरुटी डी.आर. जी. का जवान है ।
मानू राम के पास कोई नक्सली साहित्य , टिफिन बम , वायर आदि कुछ भी नहीं था।
आम आदमी पार्टी के जांच दल में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी , प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेटी , नारायणपुर के जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग , जिला उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर, यूथ विंग के अध्यक्ष राजू सलाम , कांकेर जिला के यूथ विंग के उपाध्यक्ष रोहित केमरो, दिलीप नाग,मनकू पोटाई, राजेन्द्र गावड़े आदि जांच टीम में थे।
आम आदमी पार्टी ने मुठभेड़ मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा कि बस्तर में हो रहा खूनी खेल हर हाल में बंद होनी चाहिए। जिसके लिए प्रदेश सरकार निर्णायक पहल करे ।
भरण्डा मुठभेड़ मामले सहित पूरे बस्तर में शांति बहाली की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल जल्द ही प्रदेश के गृहमंत्री से मुलाकात करेगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेटी ने कहा कि बस्तर में लगातार निर्दोष लोगों की हत्याएं हो रही हैं, जिन पर रोक लगनी चाहिए।