नव पदस्थ कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने पदभार ग्रहण किया निवर्तमान कलेक्टर सहित अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

नव पदस्थ कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने पदभार ग्रहण किया
निवर्तमान कलेक्टर सहित अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं

राज्य सरकार द्वारा भारतीय प्रशानिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश के तहत आईएएस श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज नारायणपुर जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। उन्हें निवर्तमान कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिले का प्रभार सौंपा। निवर्तमान कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू एवं जिला कार्यालय के अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

ऋतुराज रघुवंशी 2014 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण के पद पर पदस्थ थे। श्री रघुवंशी विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निर्वहन कर चुके है। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात श्री रघुवंशी का प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। नवपदस्थ कलेक्टर श्री रघुवंशी ने सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप वैद्य, श्री रामसिंग सोरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी, उपसंचालक कृषि श्री बीएस बघेल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी के अलावा अन्य विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



