header ads
छत्तीसगढ़

जिले में सखी वन स्टाप सेंटर दे रहा है महिलाओं को बल सखी वन स्टाप सेंटर में महिलाओं को मिल रही पुलिस, चिकित्सा एवं परामर्श सुविधा

जिले में सखी वन स्टाप सेंटर दे रहा है महिलाओं को बल
सखी वन स्टाप सेंटर में महिलाओं को मिल रही पुलिस, चिकित्सा एवं परामर्श सुविधा

नारायणपुर जिले में स्थित वन स्टाप सेंटर सखी घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं, गलत संगत में पड़ी हुई बालिका एवं ऐसी गतिविधियां जिससे महिलाएं पीड़ित होती है, सभी के संबंध में सुविधाएं, सहायता एवं बल देने का कार्य कर रहा है। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रविकांत धु्रवे ने जानकारी देते हुए बताया कि वन स्टाप सेंटर सखी महिला बाल विकास विभाग के मार्गदर्शन में संचालित किया जा रहा है।
वन स्टाप सेंटर(सखी) में महिलाओ की सहायता की जाती है। जिसमें आश्रय सहायता-जहां पीड़ित महिलाओं को रहने के लिए खाने, कपडे़ की सुविधाएँ, विधिक सहायता-पीड़ित महिलाओं को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है। जिले में सखी वन स्टाप सेंटर की स्थापना पश्चात अब तक कुल 761 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें 425 आश्रय सहायता, 127 परामर्श सहायता, 90 पुलिस सहायता तथा 119 प्रकरणों में विधिक और चिकित्सा में 33 प्रकरणों पर सहायता दी गई है। इसके साथ ही 316 प्रकरण घरेलू हिंसा से संबंधित है।
वन स्टाप सेंटर सखी द्वारा दी जा रही सुविधाएं-परामर्श सहायता-इसके अंतर्गत यदि कोई महिला अपने पति द्वारा मारपीट या व्यवहार से पीड़ित है, तो उनकी काउंसलिग कर समझाईश दी जाती है। चिकित्सा सहायता-इसमें महिलाओं को चिकित्सा संबंधी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। पुलिस सहायता-यदि किसी महिला को पुलिस सहायता की आवश्यकता होती है तो वन स्टाप सेंटर सखी के माध्यम से पुलिस से समन्वय स्थापित कर उसे पुलिस सहायता प्रदान की जाती है। आपातकालीन सहायता वन स्टाप सेंटर सखी 24 घंटे सुविधा के लिए उपलब्ध रहता है।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!