जिला परिवहन कार्यालय द्वारा शिविर में युवाओं को तत्काल प्रदान किया गया शिक्षार्थी ड्रायव्हिंग लायसेंस
नारायणपुर – जिला परिवहन कार्यालय द्वारा ड्राईविंग लाईसेंस हेतु यातायात कार्यालय में बीते 29 दिसम्बर को शिक्षार्थी ड्राईविंग लाईसेंस हेतु यातायात विभाग के साथ शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें शिक्षार्थी ड्राईविंग लाईसेंस हेतु कुल 93 आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निराकरण करते हुए आवेदकों को तत्काल शिक्षार्थी ड्राईविंग लाईसेंस प्रदाय किया गया। यह पहला अवसर है, जिसमें लोगों को तत्काल शिक्षार्थी ड्राईविंग लाईसेंस दिया गया हैं। शिविर के दौरान जिला परिवहन अधिकारी श्री गौरव साहू द्वारा आम जनता को वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने तथा दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने एवं नशीले पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी गई। शिविर के दौरान जिला परिवहन कार्यालय से दीपक सिंहदेव, कुदंन तिवारी, लिलाम्बर नायक एवं विक्रम राना उपस्थित थे।