सहायक शिक्षक फेडरेशन को सर्व आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ठ का मिला समर्थन हड़ताल पर की विशेष चर्चा कहां मांग पूरा होने बाद ही हम यहां से उठेंगे ।
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला नारायणपुर की आज तक लगातार धरना अपनी मांगों को लेकर नारायणपुर साप्ताहिक बाजार में डटी है ।
इसमें प्रदेश में चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए हैं मांग जब तक पूरा ना हो तब तक लगातार हड़ताल में बैठने की बात कही है।
शिक्षकों ने कहां हम अपनी मांग वेतन विसंगति की मांग को लेकर विगत 17 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए। शिक्षक साथी बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं जो कि प्रशंसनीय है। जब तक सरकार हमारी एक सूत्री मांग को पूरा नहीं कर देती तब तक हम अपनी मांग को लेकर डटे रहेंगे। उन्होंने साथियों को कहा कि प्रशासन के तरफ से मांगे गए स्पष्टीकरण से घबराने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि पूर्व सूचना देकर अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल हुए। साथियों से कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, तब तक वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है। मांग मानने पर ही वापस लौटेंगे।