RKM फुटबॉल अकादेमी नारायणपुर, जिला फुटबॉल संघ, नारायणपुर एवं छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में रामकृष्ण मिशन आश्रम 6 दिन का D लाइसेंस कोर्स
नारायणपुर में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के 6 दिन का D लाइसेंस कोर्स का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम के सचिव पूज्यपाद स्वामी व्याप्तानन्द जी ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के सचिव मोहन लाल , अशोक उसेण्डी, अध्यक्ष, नारायणपुर जिला फुटबॉल संघ, दीपक साव , आर.आई. जिला नारायणपुर, अशोक गुंडाले, फुटबॉल कोच भिलाई, स्वामी अनुभवानन्द जी, सह-सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर, स्वामी वसुदानन्द जी, सह-सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर, स्वामी कृष्णामृतानन्द, प्राचार्य, विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर, श्री अजित मेनन, सचिव, जिला फुटबॉल संघ, नारायणपुर उपस्थित थे।
D लाइसेंस कोर्स 6 दिन का होता जिसमें 24 लोग ही केवल भाग ले सकते हैं। इस कोर्स में नारायणपुर जिले के 20 प्रतिभागी तथा नारायणपुर जिले के बाहर से 4 प्रतिभागियों ने भाग लिया है। ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के नियम के अनुसार कोई क्लब में फुटबॉल सिखाने के लिए A, B, C, D एवं ग्रासरूट कोच लाइसेंस होना जरूरी है। अगर किसी के पास D लाइसेंस हो तभी वो C लाइसेंस के लिए पात्र हैं।
इस D लाइसेंस ट्रेनिंग के लिए ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के A लाइसेंस कोच श्री दीपक सी.एम. सर आये हैं जो इसके पहले दिसंबर 2019 को आश्रम में ग्रासरूट कोर्स कराने के लिए भी आये थे।
छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ के सचिव श्री मोहन लाल जी ने अपने भाषण के माध्यम से जानकारी दी है कि अभी तक पूरे छत्तीसगढ़ में लगभग 77 कोच के पास D लाइसेंस है। ग्यारह C लाइसेंस कोच हैं । B लाइसेंस कोच छत्तीसगढ़ में नही है। एक जन A लाइसेंस कोच है।
जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री अशोक उसेण्डी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। आर.आई. दीपक सर बोले नारायणपुर के बच्चों को दुनिया अन्य किसी भी क्षेत्र के नाम से ना भी जानते हो लेकिन खेल के क्षेत्र में नारायणपुर को सब लोग जानते है। और इस खेल के क्षेत्र में नारायणपुर का पहचान बनाने में रामकृष्ण मिशन का बहुत बड़ा योगदान रहा।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे आश्रम के सचिव महाराज जी ने प्रतिभागियों से कहा कि, बिना मेहनत के कुछ हासिल नहीं होता है। आपको लगन के साथ सीखना है और बच्चों को सिखाना है। साथ महाराज जी ने आशीर्वाद के साथ शुभकामनाएं दिए।