अम्बिकापुर के युवक ने पबजी गेम के लिए अपने किडनैपिंग की झूठी कहानी रची, उसने अपने हाथ पैर रस्सी से बांधकर तस्वीर ली, और अपने परिजनों को भेजकर 4 लाख रु की मांग की। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से इस मामले का खुलासा किया।
बता दें, कि शंकरघाट सोनपुर कला में रहने वाला वासु विश्वकर्मा बीते 10 दिसंबर की सुबह घर से निकला। वह वापस नहीं पहुंचा था, इस बीच घर वालों को उसके किडनैपिंग का कॉल आया, मामले की शिकायत पर पुलिस की टीम जांच में जुटी।
पुलिस ने युवक के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया, तो वह बिलासपुर के सिविल लाइन इलाके का था, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने सिविल लाइन इलाके के एक होटल से युवक को पकड़ लिया। युवक ने पूछताछ में पुलिस को बताया, कि वह PUB-G गेम खेलने का आदी है, वह पब्जी गेम पर 4 लाख लगाकर 1 करोड़ रुपए जीतने की फिराक में अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी। जिसके बाद पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है।
उमेश कश्यप (एएसपी बिलासपुर)