header ads
अपराधछत्तीसगढ़

3 वर्ष से घर से बिछुडे बनवारी रॉव राजपुतों का वास बासनी हरिसिंह, थाना व तहसील भोपालगढ़, जिला- जोधपुर, राज्य राजस्थान को उनके बुदे माता-पिता व भाई से मिलवा कर नारायणपुर पुलिस ने मानवता का मिशाल पेश किया।

मुंजमेटा आई.टी.बी.पी. पुलिस को रात्रि गश्त के दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में ग्राम मलेचुर में मिला जिसे नक्सल दृष्टिकोण से कब्जे में लेकर पुछताछ किये एवं उक्त संदिग्ध व्यक्ति मिलने के संबंध में थाना नारायणपुर पुलिस से संपर्क किया गया जिस पर थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय नारायणपुर  गिरिजा शंकर जायसवाल के संज्ञान में लाते हुये पुलिस अधी, महो. के आदेशानुसार उचित दिशा निर्देश पर उक्त संदेही व्यक्ति को थाना नारायणपुर लाया जो मानसिक रूप से बीमार एवं शारीरिक रूप से चोटिल होना पाया गया जिसे उसके माता-पिता, परिजन व निवास स्थान के बारे में विस्तृत पुछताछ किया गया किन्तु अपने परिजन व निवास स्थान के बारे में पुख्ता जानकारी नहीं दे पा रहा था। बाद उक्त व्यक्ति को दिनांक 09.12.2021 से आज दिनांक 13.12.2021 तक जिला अस्पताल में भर्ती करा कर सुरक्षार्थ बल लगाकर उसका उचित उपचार एवं पहनने, ओढ़ने हेतू कपडे की उपलब्ध करवाया गया। एवं धीरे-धीरे उस व्यक्ति से संबंधित जानकारी एकत्र किया गया जो उक्त व्यक्ति 03 वर्षो से मानसिक रूप से बीमार होकर अपने परिजन से बिछुड कर भटकते हुये घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर पहुँच गया था उक्त व्यक्ति व उसके परिजनों के बारे में पता तलाश कर उसके परिजन से संपर्क किया गया जो उक्त संदेही बनवारी रॉव पिता श्री सुखदेव रॉव उम्र 30 वर्ष निवासी राजपुतों का वास बासनी हरिसिंह, थाना व तहसील भोपालगढ़, जिला- जोधपुर, राज्य राजस्थान का होना पाया गया ।बनवारी का परिवार अत्यन्त गरीब होने से रोजी मजदुरी कर जीवन यापन करना पाया गया जो बुढ़ी माँ अपने पुत्र को लेने यहां तक आना चाहती थी किन्तू आर्थिक परेशानियों की वजह से जो यहां तक आने में असमर्थता जताने लगे। जिन्हें आर्थिक सहायता करते हुये थाना व जिला नारायणपुर, छत्तीसगढ़ बुलवाया गया जो *गुम व्यक्ति के परिजन बनवारी रॉव के माता श्रीमति मैना बाई रॉव पति श्री सुखदेव रॉव उम्र 72 वर्ष, पिता सुखदेव रॉव पिता स्व. धोकल रॉव उम्र 79 वर्ष एवं बडे भाई- नरसिंह रॉव पिता श्री सुखदेव रॉव उम्र 32 वर्ष निवासी राजपुतों का वास बासनी हरिसिंह, थाना व तहसील भोपालगढ़, जिला जोधपुर, राज्य- राजस्थान* दिनांक 12.12.2021 को नारायणपुर आये जिन्हें थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा बस स्टेण्ड ना० पुर से पुलिस वाहन में लेकर नया बस स्टेण्ड नारायणपुर में स्थित रैन बसेरा” में ठहरने व खाने पीने का उचित प्रबंध किया गया। बाद आज दिनांक 13.12.2021 को बनवारी रॉव को जिला – अस्पताल से स्वास्थय लाभ उपरान्त डिस्चार्ज होने पर उनके परिजन माता जी, पिता जी व बड़े भाई को सूपूर्दनामा में दिया जाकर आर्थिक मदद कर उनके गृहग्राम जाने के लिये रवाना किया गया ।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी नारायणपुर पुर निरीक्षक श्री मनोज बंजारे, उप निरीक्षक प्रहलाद कुमार साहू, सउनि. छबीराम नरेटी, सउनि, नारायण सिंह पोया, प्रधान आरक्षक 789 संतोष दुग्गा, आर. 849 सुरेन्द्र बघेल एवं आई.टी.बी.पी. कैम्प के इंस्पेक्टर राजकुमार एवं आरक्षक रोयतास दास का अहम भूमिका रही।

Bindesh Patra

युवा वहीं होता हैं, जिसके हाथों में शक्ति पैरों में गति, हृदय में ऊर्जा और आंखों में सपने होते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!