शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगलापारा नारायणपुर, विद्यालय के 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर
नारायणपुर:
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंगलापारा नारायणपुर, विद्यालय के 7 दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर ग्राम करलाखा में आयोजन किया जा रहा है । जिसके 6वे दिन बच्चो का उत्साह बढ़ाने के लिए बस्तर की बेटी जो आपने छत्तीसगढ़ राज्य और आपने देश का नाम रोशन करने वाले बेटी सुश्री नैना सिंह धाकड़ जी का कैम्प में आगमन हुआ । नैना सिंह धाकड़ जी का स्वागत विद्यालय परिवार , समस्त करलखा ग्रामसावी एवं NNS की छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया । इस दिन कैंप में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा डांस, नाटक की प्रस्तुति दी एवं नैना जी के द्वारा जीवनी बताया और बच्चो तथा समस्त ग्राम वासियों को मोटिवेट किया एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया। NNS कैम्प के कार्यक्रम अधिकारी श्री हरि सिंह उइके जी , श्रीमती भारती देशलेहरा मैम जी दोनो के द्वारा एनएसएस शिविर का कुशल नेतृत्व ( संचालन ) किया जा रहा हैं।